शिवभक्त कांवड़िये पहुंचे पिरान कलियर साबिर पाक के दरबार में, पेश की भाईचारा व एकता की मिसाल
1 min read
रुड़की।जहां एक ओर देश में कुछ नफरती लोग नफरत फैलाने की कोशिश करते रहते हैं,तो वहीं दूसरी ओर इसी देश में वे लोग भी हैं,जो भाईचारा व एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं।ये मिसाल देखने को मिली पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में,दरअसल बात यह है कि पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक एक धार्मिक स्थल है,इसी के चलते यहां पर सभी धर्मों के लोग अपनी आस्था लेकर आते हैं।उसी को लेकर पिरान कलियर में कांवड़ यात्री इस नफरती माहौल में भी शिवभक्त कांवड़िये पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के दरबार में प्रसाद चढ़ाने पहुंचे,साथ ही साथ उन्होंने भाईचारा व एकता की मिसाल भी पेश की।उन्होंने कहा कि हम हरिद्वार से जल लेकर शिवजी के दरबार में जल अर्पण करने जा रहे हैं।चलते-चलते हमने सुना के पिरान कलियर भी एक धार्मिक स्थल है,यहां पर भी कोई शक्ति है।उसी को लेकर हम यहां पर प्रार्थना करने पहुंचे हैं।हमारा उद्देश्य यह है कि देश में भाईचारा व शान्ति बनी रहे।भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था को लेकर जहां वह पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाने से पूर्व उन्होंने दरगाह साबिर पाक में भी हाजिरी दी और अकीकत के फूल पेश किये और देश में अमन-शांति व भाईचारे की प्रार्थना की।जैसा कि पवित्र सावन मास में हरिद्वार से करोड़ों शिवभक्त पवित्र गंगा जल लेकर अपने-अपने गंतव्य कर प्रस्थान करते हैं तो बड़ी संख्या में रुड़की से होते हुए भी यह शिव भक्त कावड़िया गुजरते हैं,जिनकी सेवा के लिए रुड़की नगर के अनेक राजनीतिक तथा सामाजिक संस्थाओं के लोग दिन-रात अपनी सेवा प्रदान कर पूर्ण कमाते हैं।इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद,समर्पण संस्था,प्रेस क्लब रुड़की के पदाधिकारियों सहित पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता,पूर्व राज्य मंत्री पंडित मनोहर लाल शर्मा एडवोकेट,युवा भाजपा नेता ध्रुव गुप्ता,जाट समाज के संरक्षक रॉबिन चौधरी,निवर्तमान मेयर गौरव गोयल,महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज,भाजपा नेता संजय अरोड़ा,वरिष्ठ नेता चौधरी धीर सिंह,भाजपा युवा नेता अक्षय प्रताप सिंह,ठाकुर मंगू सिंह,सौरभ भूषण शर्मा,
महिला आयोग की पूर्व सदस्य रश्मि चौधरी,समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री,व्यापारी नेता अरविंद कश्यप, समाजसेवी चिरब जैन,पूर्व अध्यक्ष पंडित दिनेश कौशिक,नरेश यादव,पंकज नंदा,पूजा नंदा आदि ने कांवड़ सेवा शिविर लगाकर शिवभक्तों की सेवा की।
*इमरान देशभक्त/सपना चौहान,रुड़की*