नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
October 5, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल ने पीसी कर भोपा पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा।

1 min read

मुजफ्फरनगर 13 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार*थाना भोपा पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में अवैध शस्त्र निर्माण करने की फैक्ट्री जब्त करते हुए 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।*

❇️ गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र व शस्त्र निर्माण करने के उपकरण बरामद।

जनपद मुजफ्फरनगर में अवैश शस्त्रों का निर्माण/क्रय/विक्रय करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी भोपा डॉ0 रविशंकर, प्रभारी निरीक्षक भोपा श्री नोवेन्द्र सिंह सिरोही तथा एसओजी प्रभारी श्री सुभाष अत्री के कुशल नेतृत्व में दिनांक आज दिनांक 13.11.2024 को थाना भोपा तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण करने की फैक्ट्री जब्त करते हुए 02 शातिर अभियुक्तगण को ग्राम नंगला बुजुर्ग के जंगल में नहर बाई के खंडहर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र व शस्त्र निर्माण करने के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 13.11.2024 को थाना भोपा व एसओजी की टीम को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगों के द्वारा ग्राम नंगला बुजुर्ग के जंगल में गंगनहर के किनारे नहर बाई के खंडहर में अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सूचना पर थाना भोपा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर दबिश दी गयी । पुलिस टीम द्वारा मौके से 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा उनके अन्य साथीगण मौके से फरार हो गये। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र व शस्त्र निर्माण करने के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 299/2024 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. अकरम उर्फ कग्गा पुत्र हनीफ निवासी नयागांव थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
2. इसरार पुत्र मरहूम सुलेमान निवासी नयागांव थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

फरार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. इरशाद उर्फ बाबू पुत्र फय्याज निवासी ग्राम अलीपुर तिस्सा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
2. असलम पुत्र युसुफ निवासी ग्राम अलीपुर तिस्सा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
3. अली नवाज उर्फ अलीया पुत्र मुन्ना निवासी खेड़ी फिरोजाबाद थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।

बरामदगी-
▪️ 01 अदद डबल बैरल बन्दूक 12 बोर
▪️ 04 अदद सिगल बैरल बंन्दूक 12 बोर
▪️ 01 अदद मस्कट 315 बोर
▪️ 13 अदद तमंचे 315 बोर
▪️ 01 अदद तमंचा 12 बोर
▪️ 08 अदद नाल छोटी बडी-12 बोर (अध बनी)
▪️ अवैध श़स्त्र बनाने के उपकरण (दो हथौडी छोटी-बडी, तीन, छेनी लोहा छोटी बडी, एक सिन्डासी लोहा, दो सुम्बी लोहा छेद करने की, 02 पेचकस, एक लकडी काटने की आरी, एक लोहा काटने की आरी, मय चार आरी के ब्लेड , व दस रेगमाल ,तेरह छोटी बडी गरारी, नौ छोटे बडे बोल्ट, दो सौ ग्राम छोटी बडी रिपिट, एक सिकंजा ,तीन लकडी छिलने के जमूरे ,तीन पिलास छोटे बडे ,एक कटर ,एक मोटी बडी सुम्मी ,एक छेद करने की डाई , 6 छोटी बडी डाई मशीन मय ड्रिल मशीन ,छोटे बडे वारसर चूडीनुमा पेंच, एक ग्राइंडर मशीन मय डाई प्लेट व चाबी के ,एक धूंकनी मशीन ,एक वेल्डिंग मशीन ,एक पैकेट वैल्डिंग रॉड आदि)

पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य किया जाता है तथा अवैध शस्त्रों को जनपद के विभिन्न स्थानों में मांग के आधार पर सप्लाई कर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है।

गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री नोवेन्द्र सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
2. श्री सुभाष अत्री एसओजी प्रभारी, मुजफ्फरनगर।
3. श्री अजय प्रसाद गौड़ एसओजी, मुजफ्फरनगर।
4. श्री अखिल चौधरी एसओजी, मुजफ्फरनगर।
5. श्री मोहित चौधरी एसओजी, मुजफ्फरनगर।
6. है0का0 भुपेन्द्र सिंह एसओजी, मुजफ्फरनगर।
7. है0का0 अमरदीप सिरोही एसओजी, मुजफ्फरनगर।
8. है0का0 जितेन्द्र त्यागी एसओजी, मुजफ्फरनगर।
9. है0का0 राजीव भारद्वाज एसओजी, मुजफ्फरनगर।
10. है0का0 सुहैल खान एसओजी, मुजफ्फरनगर।
11. है0का0 जोगेन्द्र सिंह एसओजी, मुजफ्फरनगर।
12. है0का0 बह्रमप्रकाश एसओजी, मुजफ्फरनगर।
13. है0का0 गुरनाम सिंह एसओजी, मुजफ्फरनगर।
14. है0का0 तरुण पाल एसओजी, मुजफ्फरनगर।
15. है0का0 विक्रान्त चौधरी एसओजी, मुजफ्फरनगर।
16. है0का0 विकास चौधरी एसओजी, मुजफ्फरनगर।
17. है0का0 नितिन मलिक एसओजी, मुजफ्फरनगर।
18. है0का0 कपिल तेवतिया एसओजी, मुजफ्फरनगर।
19. है0का0 पिन्टू एसओजी, मुजफ्फरनगर।
20. है0का0 अमित यादव एसओजी, मुजफ्फरनगर।
21. उ0नि0 श्री संदीप कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
22. उ0नि0 श्री जोगेन्द्रपाल सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
23. उ0नि0 श्री इसरत अली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
24. है0का0 438 मनोज कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
25 का0 1746 देशराज सिह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
26 का0 1236 सुरेन्द्र सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

नोट- गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं। थाना भोपा पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास का जानकारी की जा रही है तथा फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon