16-मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 मतगणना कार्मिकों को जिला पंचायत सभागार में दिया गया प्रशिक्षण।
1 min read
निष्पक्षतापूर्वक कार्य करते हुए मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये-मुख्य विकास अधिकारी
———————————————
मतगणना कार्य में यदि कोई समस्या आए तो अपने आरओ एवं उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाये।
———————————————
मुजफ्फरनगर…13 नवम्बर 2024. मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने कहा कि आगामी 23 नवंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतगणना सम्पन्न कराई जाएगी। आज जिला पंचायत सभागार में मतगणना कार्मिकों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि मतगणना कार्य को पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पादित किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी, मतगणना के दौरान पूर्ण सावधानी बरती जाए।
उन्होने कहा कि सभी कार्मिक प्रत्यके दशा में प्रातः निर्धारित समय पर मतगणना स्थल पर उपस्थित रहेगे। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही व शिथिलता बर्दाश्त नही होगी। उन्होने कहा कि प्रत्येक टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व माईक्रों ऑबजर्वर तैनात रहेगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान कि जाने वाली प्रक्रिया विषय में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी है यदि किसी को मतगणना के समय किये जाने वाले कार्यो में किसी बात की शंका हो तो वह जानकारी प्राप्त कर सकता है, उन्होंने कहा की 18 नवंबर को दूसरा प्रशिक्षण दिया जाएगा, निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को एक बार अचछे पढ़कर समझ ले।
उन्होने कह की 16-मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के तहत चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब मतगणना की बारी है। मतगणना हॉल में मतगणना कार्मिकों सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे, मतगणना हॉल सीसीटीवी कैमरे में होगा। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो भी जिज्ञासाएं आएं उनको दूर किया जाए, जिससे कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। मतगणना हॉल में यदि कोई समस्या आए तो अपने आरओ एवं उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाई जाए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गजेन्द्र कुमार द्वारा सभागार में मौजूद मतगणना कार्मिकों को मतगणना के विभिन्न कार्यो पर विस्तार पूर्वक से जानकारी दी।
उनके द्वारा बताया कि कन्ट्रोल यूनिट का मतगणना के दौरान कैसे प्रयोग करते हुए मतगणना कैसे सम्पन्न करानी है, इसका भी सभागार में पीपीटी के माध्यम से प्राजेक्टर पर दिखाया गया। उन्होने बताया कि मतों की गिनती हेतु मतगणना प्रारूप उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें काउंटिंग के दौरान प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की संख्या भरी जायेगी।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित मतगणना कार्य में लगे सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।