ग्रामीण ने लेखपाल पर अभद्र व्यवहार और धमकी देने का लगाया आरोप
1 min read
तहसील समाधान दिवस में दिवस प्रभारी को पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग
संतकबीरनगर (खलीलाबाद): तहसील खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम डारीडीहा के रहने वाले पीड़ित रमेश चन्द्र ने हल्का लेखपाल उदयभान चौधरी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए तहसील दिवस प्रभारी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। पीड़ित का आरोप है कि लेखपाल ने उन्हें मोबाइल फोन पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ग्रामीण के मुताबिक, उन्होंने 3 जुलाई 2025 को तहसील दिवस में एक शिकायत पत्र दिया था, जिसमें 19 जून को हुए जमीनी विवाद और पेड़ कटान की घटना का उल्लेख किया था। इस शिकायत में उन्होंने लेखपाल उदयभान चौधरी और अपने भाई सुखराम को जिम्मेदार ठहराया था। आरोप है कि इस शिकायत से नाराज होकर लेखपाल ने 12 जुलाई की शाम लगभग 7 से 8 बजे के बीच उन्हें फोन कर अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। रमेश चन्द्र ने दावा किया कि इस पूरी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग उनके परिजनों ने एक अन्य मोबाइल फोन में सुरक्षित कर ली है, जिसे वह प्रशासन को साक्ष्य के रूप में देने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि लेखपाल की इस हरकत से वह मानसिक रूप से परेशान हैं और यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे आत्मदाह करने को मजबूर हो सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर लेखपाल के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा मिल सके।