विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने बघौली ब्लॉक में “संपूर्णता सम्मान समारोह” का किया उद्घाटन
1 min read
जिले के बघौली ब्लॉक में शुक्रवार को आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत “संपूर्णता सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेंहदावल विधायक श्री अनिल कुमार त्रिपाठी रहे, जबकि अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (CDO) श्री जयकेश त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रही।
विधायक अनिल त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और अपने संबोधन में कहा कि “ब्लॉक बघौली ने आकांक्षी ब्लॉक योजना में उल्लेखनीय प्रगति कर जिले का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के संयुक्त प्रयास का परिणाम है।” उन्होंने शिक्षा, पोषण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना की।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जयकेश त्रिपाठी ने बघौली ब्लॉक की सफलता की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित सभी प्रमुख मानकों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कर ब्लॉक ने ‘संपूर्णता’ की श्रेणी में स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि ब्लॉक स्तरीय टीम की सतत निगरानी, प्रयास और जनसहभागिता से संभव हो सकी है।
समारोह में ग्राम पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा बहनों, शिक्षकों, पंचायत सचिवों व अन्य विभागीय कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान योजनाओं से लाभान्वित नागरिकों ने भी अपने अनुभव साझा किए, जो उपस्थित लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने।
कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिसमें स्थानीय बच्चों और महिलाओं ने भाग लेकर दर्शकों का मन मोह लिया। खंड विकास अधिकारी ने सभी का स्वागत करते हुए भविष्य की रणनीतियों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में विधायक अनिल त्रिपाठी और CDO ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को शुभकामनाएं दीं और ब्लॉक बघौली को इसी तरह जिले में अग्रणी बनाए रखने का आह्वान किया।