नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
October 4, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में पूरे जनपद मुजफ्फरनगर में


जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में पूरे जनपद मुजफ्फरनगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। *मुजफ्फरनगर 2 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म दिवस जयंती सभी सरकारी कार्यालय तथा सभी सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जयंती।*।

*जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया नमन*। जनपद में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म दिवस जयंती सभी सरकारी कार्यालय तथा सभी सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जयंती । इसी क्रम में 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया नमन । जिलाधिकारी ने कहां कि आज का दिन हम सभी के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है, क्योंकि यह हमें दो महान व्यक्तित्वों के जीवन, विचारों और आदर्शों को स्मरण करने का अवसर प्रदान करता है। महात्मा गांधी जी ने सत्य, अहिंसा, सादगी, अनुशासन और सेवा भाव को जीवन में धारण कर भारत को स्वतंत्रता दिलाई। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अद्भुत नेतृत्व प्रदान करते हुए देशवासियों को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने उनके जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला और सभी को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। जिलाधिकारी ने कहा लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन सादगी, ईमानदारी और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने देश को “जय जवान, जय किसान” का अमर नारा दिया, जिसने देशवासियों में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना का संचार किया। शास्त्री जी ने अपने कर्म से यह सिद्ध किया कि सच्चा नेतृत्व विनम्रता, निष्ठा और जनसेवा में निहित होता है। जिलाधिकारी द्वारा उनके जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया और सभी को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढियां को और हम सभी वह शक्ति दे कि हम उनके आदर्शों को स्वीकार कर सकें आत्मसात कर सकें और अभिनव भारत के नए भारत के निर्माण में अपना जो भी हमारा योगदान हो उसकी पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ ईमानदारी के साथ दृढ़ता के साथ हम लोग निर्वहन कर सकें आने वाले समय में एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो एक प्रभुतशाली राष्ट्र का निर्माण हो तो सच्चे अर्थों में इन दोनों महान पुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों पर चलकर हम लोगों के साथ सादगी पूर्ण व्यवहार करें एवं कार्यालय में अपनी समस्या लेकरआने वाले व्यक्ति की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करें एवं सदा जीवन उच्च विचार के संस्कारों पर आगे बढ़े।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की आज हम सभी दोनों महापुरुषों की जयंती मना रहे हैं,

हम सभी यह संकल्प लें कि हम गांधी जी और शास्त्री जी के विचारों को अपने आचरण और कार्यों में उतारेंगे तथा स्वच्छ, समरस, आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण में अपना अपना सक्रिय योगदान दें।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श्री पंकज कुमार राठौर तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारीयों/कर्मचारियों ने भी ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon