नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
October 4, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह

1 min read

*अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह*

*लखनऊ 4 अक्टूबर दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र की विशेष कवरेज के अनुसार अनुसार विगत दिवस श्री राजीव कृष्णा,* पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आज दिनॉकः 03.10.2025 को पुलिस मुख्यालय में आयोजित विदाई समारोह के दौरान दिनॉकः 30.09.2025 को अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी *डॉ0 जी0के0 गोस्वामी* अपर पुलिस महानिदेशक एवं निदेशक उ0प्र0 स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन्सिक साइंस लखनऊ, *श्री कमला प्रसाद यादव* पुलिस उपमहानिरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उ0प्र0 लखनऊ एवं *श्री पंकज कुमार पाण्डेय* पुलिस अधीक्षक पीएसी मुख्यालय उ0प्र0 लखनऊ को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान श्री राजीव मल्होत्रा, पुलिस उपमहानिरीक्षक/अतिरिक्त निदेशक, उ0प्र0 स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन्सिक साइंस लखनऊ द्वारा अपने संबोधन में डॉ0 जी0के0 गोस्वामी जी के साथ UPSIFS में बिताये गये अपने सेवाकाल से सम्बन्धित संस्मरणो को साझा किया गया तथा सेवाकाल के दौरान किये गये कार्यों की सराहना करते हुये कहा गया कि गोस्वामी सर द्वारा अपनी दूरदर्शिता एवं विजन के साथ UPSIFS को आज विश्व स्तरीय संस्थान बनाने में अथक मेहनत, पूर्ण मनोयोग व ईमानदारी के साथ कार्य किया गया, जिसका परिणाम है कि आज इस संस्थान में लगभग 450 छात्र-छात्रायें अध्ययनरत हैं तथा संस्थान द्वारा निरंतर पुलिस कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके साथ ही श्री राजीव मल्होत्रा द्वारा श्री कमला प्रसाद यादव एवं श्री पंकज कुमार पाण्डेय के साथ बिताये गये अपने सेवाकाल से सम्बंधित संस्मरणों को साझा करते हुये सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

*डॉ0 जी0के0 गोस्वामी जी* द्वारा अपने सम्बोधन में पुलिस विभाग में अपनी नियुक्तियों के दौरान के महत्वपूर्ण संस्मरणों को साझा करते हुये पुलिस विभाग के सम्पूर्ण कार्यकाल को ऐतिहासिक धरोहर बताया तथा कहा कि पुलिस विभाग की सफलता पूर्वक सेवा में माता-पिता, वरिष्ठ अधिकारियों एवं सहयोगियों का योगदान रहा। अन्त में अपने संबोधन में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 सहित कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।

*श्री कमला प्रसाद यादव जी* ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस विभाग में सेवारत रहना मेरे लिये गौरव की बात रही। जिसमें रहते हुये जनता की सेवा करने का मौका मिला, जनता की सेवा के लिये किसी इंजीनियरिंग की नहीं बल्कि जज्बे की जरूरत होती है। अंत में अपने संबोधन में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 सहित कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।

*श्री पंकज कुमार पाण्डेय जी* ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस विभाग में कार्य करना मेरे लिये सौभाग्य की बात रही। पुलिस विभाग में कार्य करते हुये जनता की सेवा करने में सुखद अनुभूति हुयी तथा अपने सम्पूर्ण सेवाकाल में उच्चाधिकारियों एवं सहयोगियों का बहुत सहयोग प्राप्त हुआ। अंत में अपने संबोधन में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 सहित कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।

*श्री राजीव कृष्णा,* पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कार्यक्रम के अन्त में अपने संबोधन में डॉ0 जी0के0 गोस्वामी जी द्वारा कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यों एवं कम समय में UPSIFS को इतनी अधिक उचाईयों तक ले जाने के लिये सराहना की गयी। साथ ही अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले श्री कमला प्रसाद यादव जी एवं श्री पंकज कुमार पाण्डेय जी के बारे में अपने संबोधन में उनके कार्यकाल की प्रशंसा की गयी तथा अंत में सभी अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

*डॉ0 जी0के0 गोस्वामी जी* का जन्म 06 सितम्बर 1965 को जनपद मेरठ में हुआ था। वर्ष 1997 में ‘भारतीय पुलिस सेवा’ में चयनित हुये। प्रशिक्षणोपरान्त सहायक पुलिस अधीक्षक वाराणसी, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट, पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, रेलवे लखनऊ, एटीएस लखनऊ, पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना मेरठ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद इटावा, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ एवं 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के पद पर नियुक्त रहे। वर्ष 2012 में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर प्रस्थान कर गये। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के फलस्वरूप पुलिस महानिरीक्षक, एटीएस लखनऊ के पद पर नियुक्त हुये एवं यहीं पर रहते हुये वर्ष 2022 में ‘अपर पुलिस महानिदेशक’ के पद पर प्रोन्नत हुये। अपर पुलिस महानिदेशक एवं निदेशक, उ0प्र0 स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ के पद पर नियुक्त रहते हुये दिनांकः30.09.2025 को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुये।

डॉ0 जी0के0 गोस्वामी जी निष्ठावान, योग्य, कर्मठ एवं सरल स्वभाव के सुयोग्य अधिकारी रहे हैं जिनका 28 वर्षों से अधिक का सेवाकाल अत्यन्त सराहनीय रहा है। दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र की विशेष कवरेज के अनुसार

डॉ0 जी0के0 गोस्वामी जी को दिनांकः18.10.2002 को वीरता के लिये पुलिस पदक, गणतन्त्र दिवस 2013 के अवसर पर दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक, दिनांकः 05.11.2013 को वीरता के लिये पुलिस पदक का प्रथम बार, दिनांकः 15.08.2016 को वीरता के लिये पुलिस पदक का द्वितीय बार, स्वतंत्रता दिवस 2021 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह(सिल्वर), स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड) एवं स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम) से सम्मानित किया गया।

*श्री कमला प्रसाद यादव जी* का जन्म 08 सितम्बर 1965 को जनपद जौनपुर में हुआ था। वर्ष 1994 में ‘प्रान्तीय पुलिस सेवा’ में चयनित हुये। प्रशिक्षणोपरान्त पुलिस उपाधीक्षक जनपद बलिया, ललितपुर, देवरिया, बलरामपुर, जालौन, बरेली, शाहजहाँपुर, सहारनपुर, पुलिस उपाधीक्षक बॉर्डर पुलिस बहराइच, भ्रष्टाचार निवारण संगठन उ0प्र0 लखनऊ एवं सहायक सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के पद पर नियुक्त रहे। वर्ष 2013 में ‘अपर पुलिस अधीक्षक’ के पद पर प्रोन्नत होने के उपरान्त अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पूर्वी आगरा एवं अपर पुलिस अधीक्षक पावर कॉर्पोरेशन लखनऊ के पद पर नियुक्त रहे। वर्ष 2019 में ‘भारतीय पुलिस सेवा’ में प्रोन्नत होने के उपरान्त सेनानायक 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी एवं पुलिस अधीक्षक उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय लखनऊ के पद पर नियुक्त रहे। वर्ष 2025 में ‘पुलिस उप महानिरीक्षक’ के पद पर प्रोन्नत होने के उपरान्त पुलिस उप महानिरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, लखनऊ के पद पर नियुक्त हुये, जहाँ से दिनांकः 30.09.2025 को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुये।

श्री कमला प्रसाद यादव जी मृदुभाषी, कार्यकुशल एवं सरल स्वभाव के अधिकारी रहे हैं। जिनका 30 वर्षों से अधिक का सेवाकाल अत्यन्त सराहनीय रहा है।

*श्री पंकज कुमार पाण्डेय जी* का जन्म 22 सितम्बर 1965 को जनपद मैनपुरी में हुआ था। वर्ष 1999 में ‘प्रान्तीय पुलिस सेवा’ में चयनित हुये। प्रशिक्षणोपरान्त पुलिस उपाधीक्षक सहारनपुर, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, बरेली, मऊ, मुरादाबाद, हमीरपुर, पुलिस उपाधीक्षक, पीटीसी सीतापुर, मण्डलाधिकारी अभिसूचना अलीगढ़ एवं सहायक सेनानायक 09वीं वाहिनी पीएसी(एसपीएफ) मुरादाबाद के पद पर नियुक्त रहे। वर्ष 2013 में ‘अपर पुलिस अधीक्षक’ के पद पर प्रोन्नत होने के उपरान्त अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) अलीगढ़, अपर पुलिस अधीक्षक(अपराध) अलीगढ़, अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) बुलन्दशहर, अपर पुलिस अधीक्षक संभल, आजमगढ़, उप सेनानायक 09वीं वाहिनी पीएसी(एसपीएफ) मुरादाबाद एवं उप सेनानायक, 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के पद पर नियुक्त रहे। दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र की विशेष कवरेज के अनुसार वर्ष 2021 में ‘भारतीय पुलिस सेवा’ में प्रोन्नत होने के उपरान्त पुलिस अधीक्षक, उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय लखनऊ, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के पद पर नियुक्त रहे। पुलिस अधीक्षक, पीएसी मुख्यालय, उ0प्र0 लखनऊ के पद पर नियुक्त रहते हुये दिनांकः30.09.2025 को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुये।

श्री पंकज कुमार पाण्डेय जी लगनशील एवं सरल स्वभाव के सुयोग्य अधिकारी रहे हैं। जिनका 26 वर्षों से अधिक का सेवाकाल अत्यन्त सराहनीय रहा है।

स्वतन्त्रता दिवस 2021 के अवसर पर दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक, दिनांकः 13.01.2023 को उत्कृष्ट सेवा पदक, गणतन्त्र दिवस 2023 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह(सिल्वर), दिनांकः30.03.2023 को पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह(गोल्ड) एवं पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 का प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon