नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
November 19, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी ने युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री का किया वितरण।

1 min read

विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी द्वारा विकास खंड सभागार मेंहदावल में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में आयोजित युवक एवम् महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विकास खंड मेंहदावल, साथा और बेलहर कला के कुल 33 महिला मंगल दलों और 30 युवक मंगल दलों को खेल सामग्री प्रदान किया गया। खेल सामग्री में सभी मंगल दलों को 05 वॉलीबॉल, 01 वॉलीबॉल नेट, 05 फुटबाल, 01 एयर पंप दिया गया।

महिला मंगल दलों को जहां 03 स्किपिंग रोप दिया गया वहीं युवक मंगल दलों को एक -एक फिटनेस ट्यूब भी दिया गया। खेल सामग्री प्राप्त सभी मंगल दल युवा कल्याण विभाग के विभागीय पोर्टल पर पंजीकृत हैं और उन्हें पंजीकरण का प्रमाणपत्र भी दिया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेंहदावल के विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी जी ने युवाओं से अपील किया कि युवाओं के लिए कोई कार्य असंभव नहीं है। युवाओं को व्यक्तिगत विकास के क्षेत्र में मिसाल कायम करने के साथ ही साथ सामाजिक क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वर्ष 2018 से युवाओं के लिए खेल सामग्री वितरण की योजना प्रारंभ की है जिससे प्रदेश के युवा शारीरिक विकास के साथ -साथ मानसिक मजबूती के साथ जीवन में आगे बढ़े।

मा0 विधायक ने महिलाओं को सशक्त होने हेतु शिक्षा, समाज सेवा, सहभागिता और निर्णयन में भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए निरंतर प्रयास कर रही है जिसका बहुत ही सकारात्मक परिणाम देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मंगल दलों के गठन का उद्देश्य ही है कि वे सामूहिक शक्ति को पहचाने और एकजुट होकर ग्राम, प्रदेश और देशहित में कार्य करें।
इस कार्यक्रम में महिला मंगल दल की सुमन, जागृति पाण्डेय और युवक मंगल दल के मृत्युंजय ने महिला सशक्तिकरण पर कविता पाठ किया।

जिला युवा कल्याण अधिकारी रामप्रताप सिंह ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सभी विभाग की योजनाओं को अपने ग्राम पंचायतों में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आगे आकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इस अवसर पर प्रभारी बीडीओ, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मुकेश गुप्ता, राघवेंद्र सिंह और गोरख प्रसाद, शेषनाथ, कृष्ण गोपाल आदि उपस्थित रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon