जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने नशा माफियाओ को दी कड़ी चेतावनी
1 min read
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने नशा माफियाओ को दी कड़ी चेतावनी: जनता को दी दीपोत्सव की बधाइयां
मुजफ्फरनगर 14 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री राकेश बहादुर सिंह ने दीपावली के महान पर्व पर सभी जनपद वासियों को बधाइयां देते हुए आम जनमानस से जबर्दस्त अपील भी की है मिली जानकारी के अनुसार श्री राकेश बहादुर सिंह जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि
दीपावली का त्यौहार सन्निकट है तथा आगामी माहों में सगाई एवं विवाह समारोह आदि के कार्यक्रम शुरू हो जायेगे। दीपावली पर्व एवं सगाई एवं विवाह समारोह आदि के अवसर पर अक्सर विवाह मण्डप / बैंकटहाल/रेस्टोरेन्ट / होटल आदि में लोग एकत्र होकर जश्न मनाते है और मदिरापान भी करते है। उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व एवं सगाई एवं विवाह समारोह आदि के आयोजनों के अवसर पर आयोजन स्थल क्लब, सोसाईटी क्लब, रिजार्ट, फार्म हाऊस, मैरिज हॉल, कम्यूनिटी सेन्टर, होटल व रेस्टोरेन्ट पर मदिरा उपभोग (परोसने) करने पर अकेजनल बार अनुज्ञापन (एफ0एल0-11) प्राप्त करना अनिवार्य है। आबकारी नीति वर्ष 2025-26 विषयक शासनादेश संख्या 08/2025/ 255 ई-2/ तेरह-2025-01/2025-1888979 आबकारी अनुभाग-2 दिनांक 06-02-2025 एवं तदविषयक आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के अर्द्धशासकीय पत्र संख्या 7617/दस-लाइसेंस-367 / सुझाव आबकारी नीति / 2025-26 दिनांक 06-02-2025 के प्रस्तर संख्या 5.2.10 (ख) (ब) में इवेन्ट बार / समारोह बार लाइसेंस फीस प्रति 12 घंटे अथवा इसके किसी भाग के लिये वर्गीकरण करते हुए निर्धारित की गयी है। उपरोक्त अर्द्धशासकीय पत्र के प्रस्तर-5.2.10 (ग) (च) में समारोह बार लाइसेंस लेने वाले रिसार्ट, फार्महाउस, बैंक्वेट हाल, रेस्टोरेन्ट, कम्युनिटिी हाल, होटल आदि को विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कराया जाना अनिवार्य होगा। इस हेतु पंजीकरण शुल्क के रूप में रू0 5000/- आबकारी वर्ष या इसके किसी भाग के लिये लिया जायेगा। संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम, 1910 की धारा 63 में प्राविधानित है कि “जो कोई व्यक्ति इस अधिनियम या तद्धीन बनाये गये किसी नियम या किये गये किसी आदेश का उल्लंघन करके अवैध रूप से आयातित किसी मात्रा में मादक वस्तु का परिवहन करेगा या अपने कब्जे में रखेगा, उसे ऐसे कारावास से, जो छः माह से कम नही होगा और जो पाँच वर्ष तक हो सकता है, और जुर्माना से जो धारा-30 के अधीन उत्पाद शुल्क या प्रतिफल शुल्क की धनराशि जो, यदि किसी मादक वस्तु के सम्बन्ध में इस अधिनियम और तद्धीन बनाये गये नियमों और दिये गये आदेशों के अनुसार या तद्धीन प्राप्त लाइसेंस, परमिट या पास के अनुसार कार्यवाही की गयी होती तो उदग्रहणीय होती, के दस गुने या पाँच हजार रूपये, जो भी अधिक हो, से कम नही होगा, दण्डित किया जायेगा।”
अस्थाई अकेजनल बार लाइसेंस (एफ०एल०-11) प्राप्त किये जाने सम्बन्धी जानकारी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर, बन्धित शराब गोदाम निकट पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर से प्राप्त की जा सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री राकेश बहादुर सिंह ने नशा माफियाओं को कड़ी चेतावनी दी है और मुजफ्फरनगर जनपद की जनता को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां दी हैं और जनपद मुजफ्फरनगर की जनता से एक अपील की है
अपील
जनसाधारण को सूचित किया गया है कि कुछ असामाजिक / अराजक तत्वों द्वारा निजी स्वार्थवश अवैध तरीके से मादक पदार्थ व शराब तैयार कर चोरी-छिपे अवैध अड्डो से विकय किया जा सकता है, अवैध अड्डों से बिकने वाली अवैध मदिरा का सेवन न करें, क्योकि अवैध अड्डों से मिलने वाली मदिरा जहरीली हो सकती है तथा मिथाइल अल्कोहल भी हो सकता है, जो एक विष है तथा इसके सेवन से आँखो की रोशनी जाने के साथ व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। अतः किसी भी दशा में अवैध स्थानों/अड्डों से खरीद कर शराब का सेवन न करें।
अवैध शराब पीनें से बचें। अधिकृत आबकारी दुकानों से ही क्यू०आर० कोड एवं सील लगी, निर्धारित मूल्य पर ही मदिरा खरीदें। मदिरा की बिकी निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर किये जाने, अवैध मदिरा के निर्माण या बिकी एवं अवैध मदिरा की तस्करी आदि के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है तो उसकी उसकी सूचना निम्न दूरभाष नम्बरों के साथ-साथ आबकारी विभाग के टोलफ्री नम्बर 14405 व व्हाटसएप नम्बर 9454466019 पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा।
1- आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1, सदर, मु०नगर।
9454466456
2- आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-2, खतौली, मु०नगर। 9454466458
3- आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र 3 जानसठ, मु० नगर।
9454466838
4- आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4, बुढाना, मु०नगर।
9454466526
(राकेश बहादुर सिह) जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर। जिला आबकारी अधिकारी श्री राकेश बहादुर सिंह ने सभी को पवित्र पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां दी हैं