नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
October 15, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक का


*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन फेडरेशन ऑफ मुज़फ़्फ़रनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के फेडरेशन हाल में हुई आयोजित*। _____________________________

 

मुजफ्फरनगर 15 अक्टूबर 2025 जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक फेडरेशन ऑफ मुज़फ़्फ़रनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के फेडरेशन हाल में आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी को उपयुक्त उद्योग ने विगत बैठक में हुई कार्रवाई से अवगत कराया।

बैठक में उद्यमियों द्वारा उद्योग लगाने में आ रही समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देशने दिए। बैठक में रेनबो फीडर के पास वाली सड़क का काम शुरू कराने के निर्देश ईओ नगर पालिका को दिए गए। सुजरू में स्थापित नया बिजली घर अप्रूव हो गया है और एक साल में पूर्ण हो जाएगा। विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए कि विद्युत संबंधित समस्याएं न आएँ, इस पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी उधमियों से कहा कि आप यहां जो श्रम एक श्रमिक कार्य कर रहे हैं उनका समय से मानदेय उपलब्ध कराएं, जिससे वह भी मन लगाकर कार्य करेंगे। उद्यमियों द्वारा सड़क की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए सड़क की जो भी समस्याएं हैं, उनको ठीक कराया जाए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जिन समस्याओं का निस्तारण किया गया है उसकी जानकारी उद्यमियों को अवश्य दी जाए।परियोजना निदेशक नेशनल हाइवे ऑथोरिटी के बैठक में उपस्थित न होने पर जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के दिए निर्देश। इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त द्वारा उपस्थित उद्यमियों को श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, उपयुक्त उद्योग जैस्मिन, सहित उद्यमी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon