पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने शामली में की समीक्षा बैठक
1 min read
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने शामली में की समीक्षा बैठक, किया औचक निरीक्षण दिए निर्देश: चीफ इंजीनियर विनोद कुमार गुप्ता भी रहे मौजूद
*शामली 5 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की अध्यक्षता में जनपद शामली में हुई समीक्षा बैठक व बिजली घर का निरक्षण कर विद्युत अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।*
इसके साथ ही राजस्व वसूली विद्युत चोरी नियंत्रण एवं उपभोक्ताओं की शिकायत समीक्षा निस्तारण भी की
साथ ही 33/14 केवी बिजली घर करमुखेड़ी शामली का ओचक निरक्षण किया उपभोक्ताओं के घर बैठे विद्युत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ऑन लाइन सिस्टम और अधिक प्रभारी बनाए जाने के निर्देश दिए
*निरक्षण के दौरान*
*मुख्य अभियंता श्री विनोद कुमार गुप्ता*
*शामली अधीक्षण अभियंता*
*अधिशासी अभियंता उपखंड अधिकारी व अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे*
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के
प्रबन्ध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० की अध्यक्षता मे जनपद शामली मे आहूत हुई समीक्षा बैठक। बिजलीघर का निरीक्षण कर, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश।
राजस्व वसूली, विद्युत चोरी नियंत्रण एवं शिकायत निस्तारण की समीक्षा।
33/11 केवी बिजलीघर करमूखेडी, शामली का औचक निरीक्षण।
उपभोक्ताओं को घर बैठे विद्युत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए, ऑन-लाईन सिस्टम को अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश।
फील्ड टीमों की कार्यप्रणाली एवं अभिलेखों का परीक्षण।
बिजलीघर यार्ड, कार्यालय मे स्वच्छता प्रबन्धन पर जोर।
अधिशासी अभियन्ता कार्यालय में, रिकार्ड प्रबन्धन कि, की सरहाना।
स्कैब को सुव्यवस्थित रखने एवं समय से निस्तारित करने के निर्देश।
शामली दिनांक 04 नवम्बर 2025। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के प्रबन्ध निदेशक श्री रवीश गुप्ता (आई०ए०एस०) ने आज कार्यालय विद्युत वितरण मण्डल शामली मे, उपभोक्ता सेंवाओं, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को, सुचारू एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में उन्होने राजस्व वसूली, विद्युत चोरी, उपभोक्ता शिकायतों का त्वरित निस्तारण तथा फील्ड रेसपोन्स सिस्टम की गहन समीक्षा की।
बैठक के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक महोदय ने, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र करमूखेडी शामली का निरीक्षण किया तथा स्विच यार्ड में स्थापित सुरक्षा एवं नियंत्रण उपकरणों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कैपीसीटर बैंक, करन्ट ट्रांसफार्मर (सी०टी०), आइसोलेटर एवं वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (वी०सी०बी०) सहित सभी सुरक्षा इकाईयों की विस्तार से जाँच की। परिसर में इधर-उधर पडे स्कैब को सुव्यवस्थित तरीके से रखवाने एवं समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बिजलीघर का निरीक्षण करने के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय शामली कार्यालय का निरीक्षण कर, ऑन लाईन प्रणाली को और सशक्त बनाने के निर्देश दिए ताकि उपभोक्ताओं को कार्यालय न आना पडे एवं विद्युत सेवाएं घर बैठे उपलब्ध हों। निरीक्षण के दौरान प्रवन्ध निदेशक महोदय ने श्री अरशद निवासी ऐलन शामली से मौके पर बात-चीत कर, उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को समस्या के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होनें परिसर की साफ-सफाई, अभिलेख व्यवस्था एवं जे०ई० की सर्विस बुक का परीक्षण किया तथा रिकार्ड को सुव्यवस्थित रखनें हेतु सरहाना की। प्रबन्ध निदेशक महोदय ने अधिकारियों को निर्देशित किया की उपभोक्ता हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पारदर्शी, उत्तरदायी एवं समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान श्री विनोद कुमार मुख्य अभियन्ता मुजफ्फरनगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल शामली, अधिशासी अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


