यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए छात्रों के यातायात नियमों के पालन हेतु दिलायी गयी शपथ।
1 min read
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शासन द्वारा संचालित “यातायात माह” के अन्तर्गत यातायात पुलिस टीम द्वारा एम0 जे0 यस0 एकेडमी पटखौली खलीलाबाद के छात्रों को किया गया जागरुक
“राह वीर गुड समेरिटन योजना” – सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता हेतु सराहनीय पहल के बारे में दी गयी जानकारी
यातायात नियमों से संबंधित पुछे गये प्रश्नों का सही जवाब देने वाले छात्र/छात्राओं को यातायात प्रभारी द्वारा किया गया पुरस्कृत
आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात अभयनाथ मिश्रा पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी परमहंस द्वारा एम0 जे0 यस0 एकेडमी पटखौली खलीलाबाद के स्कूल पर यातायात जागरुकता अभियान आयोजित कर छात्र/छात्राओं को जागरुक किया गया और यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलायी गयी ।

तत्पश्चात छात्रों को *“राह वीर गुड समेरिटन योजना”* के बारें में जानकारी दी गयी यह योजना सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को शीघ्र चिकित्सा सहायता दिलाने के उद्देश्य से “राह वीर पूर्ववर्ती गुड समेरिटन योजना” प्रारंभ की गई है । इस योजना के अन्तर्गत वे नागरिक, जो किसी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाते हैं, उन्हें सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि तथा सम्मान-पत्र प्रदान किया जाता है । छात्रों को जागरुक करते हुए बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करें तथा अपने परिवार में अपने माता-पिता और अपने भाई-बहन जो 18 साल से ज्यादा उम्र के हैं, सबको जाकर घर पर बताएं कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें ।

बच्चों के प्रोत्साहन हेतु यातायात नियमों से संबंधित पुछे गये प्रश्नों का सही जवाब देने वाले छात्र/छात्राओं को यातायात प्रभारी द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।

यातायात माह, जिसे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के रूप में भी जाना जाता है, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह में आयोजित किया जाता है। यह अभियान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, दुर्घटनाओं को कम करने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जन-जागरुकता एवं सड़क सुरक्षा “यातायात माह” अभियान का शुभारम्भ दिनांक 01.11.2025 से 30.11.2025 तक किया गया है जिसके तहत स्कूलों, कॉलेजों और कार्यालयों में सेमिनार, वर्कशॉप और रैली आयोजित कर, सोशल मीडिया पर #SafeRoads2025 हैशटैग के माध्यम से वीडियो और इन्फोग्राफिक्स के द्वारा जन-जागरुकता के साथ नियमों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है ।

