पार्टनरशिप फर्म: मेसर्स सूरज मुजम्मिल एंड कंपनी रजिस्टर्ड, 156 1 अहाता औलिया जी रुड़की रोड मुजफ्फरनगर 251002 ( यूपी ), यह फर्म 1988 में स्थापित की गई इस फर्म के स्वामित्व में ही दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र और साप्ताहिक मुजम्मिल दर्पण समाचार पत्र और ऑफसेट प्रिंटर्स चलते हैं इस फर्म के साझेदार बराबर बराबर के हैं सूरज प्रकाश मलिक संपादक दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र और सैयद मुजम्मिल हुसैन कार्यकारी संपादक और सैयद मोइज मुजम्मिल प्रकाशक मुद्रक दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र हैं, यह सभी जनपद मुजफ्फरनगर यूपी के मूल निवासी हैं, समाचार पत्रों और ऑफसेट प्रिंटर्स और यूट्यूब चैनल सूरज केसरी एवं वेबसाइट सूरज केसरी आदि डिजिटल चैनल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संचालित करने का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण रूप मैं राष्ट्रभक्ति , राष्ट्र सेवा , समाज सेवा , नवभारत के निर्माण और राष्ट्र विरोधी , विध्वंसकारी ताकतों , आतंकवाद का डटकर मुकाबला करना,राष्ट्र की एकता और अखंडता की मजबूती के लिए समर्पित सच्ची जन भावनाओं का उजागर करना देश की जनता की उचित समस्याओं को उठाना उनके निराकरण में सहयोग करना एवं राष्ट्रभक्त भारतीयों की आवाज बुलंद करना, राष्ट्र विरोधी ताकते का निरंतर मुकाबला करना , महान भारत की संस्कृति एवं सभ्यता का समर्थन करते हुए उनकी सुरक्षा के लिए कार्य करना , भारतीय संविधान में संपूर्ण रूप से आस्था रखना एवं राष्ट्रभक्तों का सम्मान करना है।
No.1 Digital News Channel of India