नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
October 4, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आशा सम्मेलन का आयोजन

1 min read

*स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आशा सम्मेलन का आयोजन*

 

*उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को किया गया सम्मानित*

 

*आशाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गई प्रस्तुतियां*।

 

 

*चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया*

 

*मुज़फ़्फ़रनगर, 19 सितंबर 2025*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज पंजाबी बारात घर में भोपा रोड पर आशा सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कपिल देव अग्रवाल , ज़िला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण के द्वारा किया गया।

सम्मेलन में आशाओं के द्वारा महिला सशक्तिकरण, देश भक्ति तथा स्वास्थ्य योजनाओं से प्रेरित संदेशात्मक व सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की गई। जिसके अंतर्गत समूह नृत्य , एकल गीत तथा नाटकों के माध्यम से समाज को संदेश दिया गया।

 

आशा सम्मेलन में रक्तदान शिविर भी लगाया गया जिसकी शुरुआत आशा संघ की अध्यक्ष निर्मला चौधरी तथा एएनएम संघ की अध्यक्ष सुषमा सिंह के द्वारा रक्तदान देकर शुरू किया गया। इसके साथ ही महिलाओं के लिए चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया।

माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार श्री कपिल देव अग्रवालने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत ही आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी आशा बहने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का आधार है। आशा कार्यकर्ताओं ने समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने आशाओं को ‘ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़’ बताते हुए उनके कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की और कहा कि उनके प्रयासों से स्वास्थ्य योजनाएँ धरातल पर सफल हो पा रही हैं। उन्होंने आशा बहनों को आश्वस्त किया कि भविष्य में उन्हें और अधिक सुविधाएँ एवं सहयोग प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

 

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने अपने संबोधन में कहा कि आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य सेवाओं को गाँव-गाँव तक पहुँचाने में अभूतपूर्व योगदान दिया है। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण तथा जननी सुरक्षा जैसी योजनाओं को सफल बनाने में आशा बहनों की भूमिका सराहनीय है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार उनके कल्याण और प्रोत्साहन के लिए निरंतर प्रयासरत है।

सम्मेलन में प्रत्येक ब्लॉक से एवं नगरीय क्षेत्र में बेहतर काम कर रही आशाओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000 ,द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2000 तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹1000 देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आशा संगिनियो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाली आशाओं को भी उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मेलन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया के द्वारा आशा के कार्यों की प्रगति के बारे में बताया गया तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

सम्मेलन में जिला क्षयरोग अधिकारी डॉक्टर लोकेश चंद्र गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिव्या वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शैलेश जैन, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री विपिन कुमार, श्री तोषण धीमान ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ सुमित चौधरी सहित विभिन्न ब्लॉकों से आए बीपीएम, बीसीपीएम तथा आशा संगिनी और हजारों की संख्या में आशा उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गीतांजलि वर्मा के द्वारा किया गया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon