नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
November 20, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने श्री राम कॉलेज में शिक्षा के सर्वांगीण विकास हेतु सेमिनार किया आयोजित।

1 min read

मुजफ्फरनगर 10 सितंबर प्राप्त समाचार के अनुसार श्री राम ग्रुप ऑफ कालिजेज, मुजफ्फरनगर की इकाई श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के तत्वाधान में प्रजापिता ब्र0 कु0 ईश्वरीय वि0वि0 द्वारा कार्यक्रम ‘‘शिक्षा द्वारा सर्वागीण विकास’’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम ग्रुप आफ  कालिजेज के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने की जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्र0 कु0 उर्मिला दीदी एवं ब्र0 कु0 बबीता दीदी रही।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्र0 कु0 उर्मिला दीदी, ब्र0 कु0 बबीता दीदी एवं टी0एस0 रावत, अध्यक्ष श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ व अन्य अतिथियों ने दीप-प्रज्जवलित करके किया। इसके उपरान्त मंचासीन अतिथियों के स्वागत क्रम में संस्थान के निदेशक प्रो0 एस0एन0 चौहान ने मुख्य अतिथि ब्र0 कु0 उर्मिला दीदी व ब्र0 कु0 बबीता दीदी को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्ररेणा मित्तल ने शॉल ओढ़ाकर कर उनका स्वागत किया।


स्वागतोपरान्त डॉ0 आकांक्षा सिंह द्वारा मंच का संचालन किया गया। इसके पश्चात टी0एस0 रावत, अध्यक्ष ने बहन उर्मिला दीदी के जीवन पर प्रकाश डाला जबकि बहन बबीता ने प्रजापिता ब्र0 कु0 ईश्वरीय वि0वि0 के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
इसके उपरांत मुख्य अतिथीयांे द्वारा विद्यार्थीयों से अपने अमुल्य अनुभवों को साझा किया गया एवं जीवन जीने के लिय कुछ मूल मंत्र दिये गये जिसमें उन्होने विद्यार्थीयों को बताया मानसिक स्वास्थ्य जीवन जीने की मूलभुत ईकाई है यदि हमारा मन प्रसंन व स्वस्थ है तो हमारा तन भी प्रसंन व स्वस्थ रहेगा जिसके लिए संयम, समर्पण व अनुशासित जीवन अति आवश्यक है। उन्होने दूसरा मूलमंत्र यह दिया कि बड़ी प्राप्ति के लिये छोटी प्राप्ति का त्याग करना पड़ता है। अंत मंे उन्होने यह बताया कि हम मन के गुलाम है जबकि हमे बुद्वि की सुननी चाहिये, मन की चंचलता हमे भटकाती है। विद्यार्थी जीवन में संयम, नियम व त्याग का अंगीकार करना पड़ता है। उन्होने यह भी कहा कि सफलता प्रत्येक मानव के जीवन की अपेक्षा रहती है परन्तु सफलता स्वयं सिद्ध नहीं होती बल्कि सफलता प्राप्त की जाती है कड़ी मेहनत, अनुशासित जीवन एवं समर्पण से।
कार्यक्रम के अंत मे संस्था के निदेशक डा0 एस0एन0 चौहान ने विद्यार्थीयांे को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारे छात्रों के मार्गदर्शन के लिये भविष्य में आयोजित होते रहने चाहिए साथ ही उन्होने मुख्य अतिथि ब्र0 कु0 उर्मिला दीदी, ब्र0 कु0 बबीता दीदी एवं टी0एस0 रावत अध्यक्ष श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम मंे श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 एस0एन0 चौहान, डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी व सभी संकायों के विभागाध्यक्ष, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, एसआरजीसी रिसर्च, डॉ0 आर0 पी0 सिंह, ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान एवं डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत कुमार शर्मा आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon