शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान ने तीन कुख्यात लुटेरे को किया गिरफ्तार माल भी किया बरामद
1 min read
शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान ने तीन कुख्यात लुटेरे को किया गिरफ्तार माल भी किया बरामद
- *मुजफ्फरनगर 3 जनवरी प्राप्त समाचार के अनुसार थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शातिर किस्म के 03 नफर अभियुक्त गण की लूटे हुआ बैग जिसमे दो अदद मोबाईल फोन व 650 रूपये, आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल स्पलैण्डर रंग काला सहित गिरफ्तारी*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद में शातिर,वांछित व लूटेरे किस्म के अभियुक्तगणो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 03.01.2024 को समय 10.30 बजे थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा न्याजुपुरा काली नदी वाले रास्ते पर छप्पर वाली मस्जिद के पास थाना कोतवाली नगर मु0नगर से तीन शातिर किस्म के वांछित लूटेरो अभियुक्तगणो 1. दीपक खत्री पुत्र ऋषिपाल निवासी म0न0 155 प्रेमपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर उम्र 24 वर्ष 2. अंशुल कश्यप पुत्र संजीव निवासी मौहल्ला गऊशाला थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर उम्र करीब 23 वर्ष 3.सोनू चूग पुत्र जगदीश लाल निवासी रामलीला टिल्ला थाना कोतवाली नगर मु0नगर उम्र करीब 42 वर्ष को लुटे गए एक बैग जिसमे लूट का एक मोबाईल फोन सैमसंग ए-50 रंग नीला व एक मोबाईल फोन लावा किपेड व 650 रूपये, आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल स्पलैण्डर रंग काला सम्बन्धित मु0अ0सं0 003/2024 धारा 392/411/120-बी भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर में गिरफ्तार किया गया । अभि0गण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । अभियुक्तगणो को समय से माँ0 न्यायालय पेश किया जायेगा I
*गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम व पता:-*
1.दीपक खत्री पुत्र ऋषिपाल निवासी म0न0 155 प्रेमपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर उम्र 24 वर्ष
2.अंशुल कश्यप पुत्र संजीव निवासी मौहल्ला गऊशाला थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर उम्र करीब 23 वर्ष
3.सोनू चूग पुत्र जगदीश लाल निवासी रामलीला टिल्ला थाना कोतवाली नगर मु0नगर उम्र करीब 42 वर्ष
*लूट करने का तरीका:-* अभियुक्त गण पहले रास्ते में ढाटा मारकर आने जाने वाले भोले भाले राहगीरों व महिलाओ की रेकी है I उसके आने जाने के समय को देखते है I मौका पाकर उचित समय,जगह देखकर लूट की घटना को अंजाम देते है I अपने शातिर दिमाग की वजह से आज तक पुलिस से बचते आये है I अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है I
*पूछताछ का विवरण:-* अभियुक्त गण ने बताया कि दिनांक 01/01/2024 को हमारे तीसरे साथी सोनू चूग पुत्र जगदीश लाल निवासी रामलीला टिल्ला थाना कोतवाली नगर मु0नगर के द्वारा हमे अपने घर पर बुलाकर बताया था कि मेरी एक रीतू नाम की जानकारी की लडकी है जो मेरे यहाँ सुबह के समय ट्यूशन पढाने आती है उसके पास जो मोबाईल फोन है उसमें हमारे काम का डाटा है और कल वह कुछ पैसे भी लेकर आयेगी तुम आते समय उसके पर्श व मोबाईल फोन छीन लेना उसके पास जो फोन है वह मुझे दे देना और जो पैसे व अन्य सामान मिलेगा वह तुम लोग रख लेना और मै भी तुम्हे यह काम होने के बाद तुम्हे मोटा इनाम दूंगा व बाद में उस से फोटो वायरल करने के नाम को लेकर 02 लाख रुपये की मांग कर ब्लैकमेल करूँगा I तो हम दीपक खत्री व अंशुल कश्यप को सोनू चूग ने वह लडकी दिखा दी थी और हम बनाई गई योजना के अनुसार रीतू का पीछा उसके घर के बाद से ही मोटर साईकिल से करते आये थे और हमारी पहँचान न हो सके तो हम दोनो ने अपने मुँह पर डाटा मारा हुआ था जब रीतू रामलीला टीला से अन्दर गली में गयी तो थोडा अन्दर जाने के बाद एकान्त मिलने पर हम दोनो ने मोटर साईकिल ओवरटैक करके वापस घुमाकर उसके हाथ से थैला छीन कर वापस भाग गये थे जब हमने थैले की तलाशी ली तो उसमे एक छोटा काले रंग का पर्श था जिसमें दो मोबाईल फोन करीब एक हजार रूपये व रीतू का आधार कार्ड था बडे वाले सैमसंग फोन को योजना के मुताबिक हमने सोनू चुग को दे दिया था और छोटा वाला फोन व बाकी सामान हम दोनो ने अपने पास रख लिया था पर्श में से करीब 350 रूपये खर्च कर लिये थे और जो मोटर साईकिल हम दोनो से मिली है यह वही मोटर साईकिल है जिससे हमने कल लूट की घटना की थी यह मोटर साईकिल दीपक की है आज हम दोनो सोनू चुग के पास अपने इनाम के पैसे लेने के लिये जा रहे थे I
*अभि0 गण के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरण: –*
1. मु0अ0सं0- 003/2024 धारा- 392/411/120-बी भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर
*बरामदगी का विवरण:-*
1.घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल स्पलैण्डर रंग काला
2. लूटा हुआ बैग जिसमे एक मोबाईल फोन सैमसंग ए-50 रंग नीला
3. एक मोबाईल फोन लावा किपेड
4. कुल 650 रूपये नगद
5. आधार कार्ड
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण:-*
प्रभारी निरीक्षक श्री महावीर सिंह चौहान
उ0नि0 श्री विनोद कुमार अत्री
है0का0 231 सुरेन्द्र अधाना
है0का0 388 इन्द्रजीत नागर
है0का0 396 प्रवीन कुमार
का0 2244 सुभाष चन्द
का0 349 मोहित चौधरी
*विवेचक:–* उ0नि0 श्री विनोद कुमार अत्री