नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
November 20, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

उत्तर प्रदेश वालीबाल एशोसिएशन के उपाध्यक्ष चुने गये गोरखपुर जिले के वालीबाल सचिव बी एन मिश्रा को जबरदस्त बधाइयां


लखनऊ 4 अगस्त प्राप्त समाचार के अनुसार केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ के सभागार में आयोजित उत्तर प्रदेश वालीबाल एशोसिएशन की आम सम सभा की बैठक में उत्तर प्रदेश वालीबाल एशोसिएशन के कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ

जिसमें माननीय श्री वृजेश पाठक जी उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को अध्यक्ष एवं गोरखपुर वालीबाल एशोसिएशन के सचिव बैजनाथ मिश्र को उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार तिवारी को जनरल सिक़ेट़ी एवं सिद्धार्थ नगर निवासी इब़ाहिम को कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए श्री सुनील कुमार तिवारी ने पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की बी एन मिश्र के उपाध्यक्ष पद चुनें जाने की सुचना पर पुर्वांचल के विभिन्न जनपदों के वालीबाल संघ पदाधिकारियों एवं गोरखपुर वालीबाल एशोसिएशन के पदाधिकारियों एवं वालीबाल खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी

बधाई देने वालों में म उ जनपद अध्यक्ष प्रमोद राय आजमगढ़ से रविकांत वलिया वालीबाल संघ के सचिव नीरज कुमार राय वस्ती जनपद के वालीबाल सचिव बंशगोपाल मिश्रा महाराज गंज के वालीबाल सचिव श्रीनारायण दिक्षित कुशीनगर के वालीबाल सचिव नर्मदा राय बलरामपुर के सचिव मु हसंनकुरैशी संतकबीरनगर के सचिव चन्द्रबलि यादव संदीप पुंडीर अध्यक्ष सहारन पूरी गोरखपुर वालीबाल संघ के ट़ेजरार श्रीकुमार मिश्र संयुक्त सचिव अंजय राय सरविन्द्र नाथ दुबे रमेश राय शिवम् सौरभ मिश्र रेखा यादव अमित बच्चन शिवशंकर यादव खिलाड़ी अनुज गुप्ता अनन्या कुशवाहा सुमन मौर्या राजवीर आशीष त़िपाठी रिया त़िपाठी मालविका दिवेदी आकांक्षा पान्डेय खुशी प़ाची मिश्रा अक्क्षरा गुप्ता पलक गौड़ सोनाक्षी पान्डेय वार एशोसिएशन गोरखपुर के पुर्व मंत्री धीरेन्द्र दिवेदी अनुपम शुक्ल गजेन्द्र राय हरएन्द़ राय चन्द़कात राय आदि गोरखपुर के गणमान्य नागरिको ने बधाई दी है

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon