नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
November 19, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

उप ज़िला मजिस्ट्रेटों एवं जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह द्वारा जनपद की देशी शराब

1 min read

*उप ज़िला मजिस्ट्रेटों एवं जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह द्वारा जनपद की देशी शराब, कम्पोजिट शॉप एवं मॉडल शॉप दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।*

मुजफ्फरनगर 19 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा, मुजफ्फरनगर महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में समस्त उप ज़िला मजिस्ट्रेट, जनपद मुजफ्फरनगर एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री राकेश बहादुर सिंह की पूरी टीम द्वारा एक साथ अपने-अपने तहसील क्षेत्रान्तर्गत संचालित देशी शराब की 11, कम्पोजिट शॉप की 11 एवं मॉडल शॉप की 07 कुल 29 दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निम्न प्रमुख बिंदुओं पर विशेष रूप से जाँच की गईः-
1. दुकानों पर संबंधित अभिलेख यथा अनुज्ञापन, स्टॉक रजिस्टर आदि अन्य आवश्यक दस्तावेजों की उपलब्धता जाँच की गई।
2. दुकानों पर उपलब्ध मदिरा स्टॉक का मिलान स्टॉक रजिस्टर से किया गया। दुकानों पर संचित स्टॉक को रैण्डम आधार पर आबकारी विभाग के स्कैनर से स्केन करने कर चैक किया गया। समस्त पेटियों पर लगे बार-कोड एवं पौव्वा/अध्धा/बोतल एवं कैन पर लगे क्यू0आर0 कोड सही पाये गये। दुकान पर गतवर्ष की कोई मदिरा नही पायी गयी एवं न ही दुकान पर कोई भी पौव्वा/अध्धा/बोतल एवं कैन खुली पायी गयी। समस्त मदिरा वित्तीय वर्ष 2025-26 की ही पायी गयी।
3. दुकानों पर ओवर-रेटिंग की सम्भावंना के दृष्टिगत ग्राहकों से टेस्ट परचेज करायी गयी। टेस्ट परचेजिंग के दौरान मदिरा की बिक्री निर्धारित मूल्य पर ही होना पायी गयी। दुकानों पर रेट लिस्ट एवं “UP Excise Citizen App” को डाउनलोड किये जाने सम्बन्धी क्यू0आर0 कोड़ की सार्वजनिक सूचना चस्पा पायी गयी।
4. दुकान परिसर की व्यवस्था दुकान के अंदर और बाहर स्वच्छता पायी गयी एवं दुकानों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरें संचालित पाये गये।
निरीक्षण के दौरान दुकानों पर उपस्थित विक्रेताओं को चेतावनी व निर्देश दिए गए कि दुकानें आबकारी नियमों के अनुरूप ही संचालित हों और ग्राहकों से किसी प्रकार की अभ्रदता न हो। आमजन से भी अपील की है कि किसी भी तरह की अवैध बिक्री, ओवररेटिंग या अनियमितता की सूचना तुरंत आबकारी विभाग के टोल फ्री नम्बर एवं क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों को दें। उप जिला मजिस्ट्रेटस एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री राकेश बहादुर सिंह की पूरी टीम द्वारा की गई चेकिंग से पूरे जनपद भर में एक प्रकार से हड़कंप मचा रहा

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon