जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला आबकारी विभाग की बैठक
1 min read
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला आबकारी विभाग की बैठक संपन्न दिए दिशा निर्देश
*उप आबकारी आयुक्त, सहारनपुर प्रभार, सहारनपुर द्वारा कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर में जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर एवं आबकारी निरीक्षकगण तथा प्रधान/आबकारी सिपाहीगण, जनपद मुजफ्फरनगर की उपस्थिति में विशेष प्रवर्तन अभियान को सफल बनाये जाने हेतु बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये गये।*
अपर मुख्य सचिव, महोदया एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी महोदय, मुजफ्फरनगर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, मुजफ्फरनगर के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक 19.11.2025 को उप आबकारी आयुक्त, सहारनपुर प्रभार, सहारनपुर द्वारा कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर में जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर एवं आबकारी निरीक्षकगण तथा प्रधान/आबकारी सिपाहीगण, जनपद मुजफ्फरनगर की उपस्थिति में अभियान को सफल बनाये जाने हेतु निम्नवत् निर्देश दिये गयेः-
1. उप आबकारी आयुक्त महोदय द्वारा अवैध मद्य निष्कर्षण एवं कच्ची शराब के निमार्ण, बिक्री एवं तस्करी के दृष्टिगट जनपद में संचालित ईट भट्टों, नदियों के कछार व सुदूर क्षेत्रों तथा संदिग्ध स्थानों/अड्डों पर सघन छापेमारी किये जाने एवं पकड़े गये अभियोगों में आबकारी अधिनियम की विद्यमान धाराओं के साथ-साथ नियमानुसार बी0एन0एस0 की सुसंगत धाराओं में भी एफ0आई0आर0 दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये गये।
2. असेवित क्षेत्रों तथा ऐसे स्थानों जहॉं पर मदिरा की दुकानें अव्यवस्थित है, वहॉं पर अवैध मद्य निष्कर्षण एवं कच्ची शराब के करोबार की सम्भावंना को दृष्टिगत रखते हुए सतर्क निगरानी रखी जाये एवं प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
3. कच्ची शराब के कार्यो में संलिप्त माफियाओं/तस्करों की उपलब्ध सूची में चिन्हित व्यक्तियों के विरूद्ध स्थानीय पुलिस के सहयोग से गैंगस्टर/गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाये एवं उन पर सतत् निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये गये।
4. अवैध मदिरा का सेवन न करने एवं अवैध शराब के अड्डों की सूचना देने के सम्बन्ध में विज्ञप्ति समाचार पत्रों में प्रकाशित कराये जाने एवं इस सम्बन्ध में जनता को जागरूक करने के लिए पोस्टर, हैण्डबिल/पम्पलेट भी छपवाकर वितरित कराये जाने, साथ ही इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से विशेष प्रवर्तन अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये गये।


