मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन(रजि०) के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने 22 जनवरी को (रामवर्ष 2024) के रूप में भव्य उत्सव मनाने का किया आग्रह
1 min read
*मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन(रजि०) के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने 22 जनवरी को (रामवर्ष 2024) के रूप में भव्य उत्सव मनाने का किया आग्रह*
*मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन(रजि०) कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने दावत रेस्टोरेंट में में हर्षोल्लास के साथ (नववर्ष) राम वर्ष 2024 का मनाया भव्य उत्सव एवं जिले के सभी व्यापारियों से किया आग्रह की 22 जनवरी 2024 को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी व्यापारी अपने-अपने घरों में एवं प्रतिष्ठान पर घी के दीपक जलाकर रामलला के आगमन की खुशी पर दीपावली मनाएंगे। इस अवसर पर संस्थापक प्रमोद मित्तल, चेयरमैन सतपाल सिंह, संरक्षक डॉ आर०के० गुप्ता, महामंत्री संजय गुप्ता कोषाध्यक्ष सतीश तायल,सुजीत शर्मा, सुबोध गोयल, राजीव छाबड़ा, पंकज तनेजा, सचिन त्यागी, दिव्य प्रताप सोलंकी, मयंक बंसल, अभिषेक बलिया, रूपांकर गुप्ता, विकासदीप तोमर, सुधीर यादव, मुकेश शर्मा, तरुण गुप्ता,राजीव चौधरी, संदीप चौहान, विनीत तोमर इत्यादि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।*