त्योहारों को लेकर डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा की
1 min read
त्योहारों को लेकर डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा की बड़ी बैठक: अमन पसंद लोगों से हुआ मंथन
मुजफ्फरनगर 25 जून प्राप्त समाचार के अनुसार
जिला पंचायत सभागार में शांति समिति की बैठक का आयोजन
किया गया
शांति समिति की बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोग अधिकता में सम्मिलित हुए और अमन चैन पर विचार विमर्श किया
इस
शांति समिति की बैठक से हिंदू संगठन हुए नदारद दिखे
शांति समिति की बैठक में डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह, एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ,सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर मौजूद
रहे
शांति समिति की बैठक में जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी ,एसडीएम मोनालिसा जौहरी, सीओ सिटी राजू साव ,सीओ सदर देवव्रत ,सीओ नई मंडी रूपाली रॉय ,सीओ जानसठ यतेंद्र सिंह नागर, सीओ भोपा डॉक्टर रविशंकर मिश्रा ,सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह, सीओ खतौली रामाशीष यादव,सीएफओ अनुराग सिंह,
डीपीआरओ रेणु श्रीवास्तव ,ईओ नगरपालिका प्रज्ञा सिंह, तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़ ,
एडीपीआरओ धर्मेंद्र सिंह, PWD एक्शन अनिल राणा
शांति समिति की बैठक में आए लोगों ने जन समस्याओं को मौजूद अधिकारियों को बताया
गया
डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने समस्याओं के निस्तारण को अधीनस्थ अधिकारीयो को हल करने के दिशा निर्देश दिए
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने युवाओं को हिंदी में समझाया
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने 5 चिता मोबाइल की एक्स्ट्रा ड्यूटी लगाई
सोशल मीडिया या तरावियों में माहौल खराब करने वाला भाषण देगा उस पर कड़ी कार्यवाही होगी
डीएम उमेश मिश्रा ने बिजली पानी सड़के डिवाइडर आदि समस्याओं को ठीक करने के अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने सुरक्षा को लेकर सख्त दिशा निर्देश सभी सीओ को दिए
शांति समिति की बैठक में सभी विभागों के अधिकारी व सामाजिक लोग मौजूद रहे बैठक में खास बात यह रही की शांति चाहने वालों में मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं की अधिकता रही जबकि बहुसंख्यक वर्ग से नहीं के बराबर लोग शामिल हुए कुल मिलाकर सभी के साथ शांति और व्यवस्था को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया ताकि आगामी त्यौहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके
*आगामी कांवड यात्रा एव मोहर्रम पर्व को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा जिला पंचायत सभागार पर संभ्रान्त व्यक्तियों व धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग कर सभी से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।*
आगामी कांवड यात्रा एव मोहर्रम पर्व को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 25.06.2025 को जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा महोदय द्वारा जिला पंचायत सभागार में जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों व धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक/अवांछित गतिविधियों के दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करे तथा जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी पोस्ट शेयर न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें जिससे आपसी सौहार्द खराब हो साथ ही किसी भी हिंसात्मक अथवा कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनें तथा आगामी पर्व/त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। साथ ही महोदय द्वारा अधिकारीगण को कांवड यात्रा के दौरान बिजली/पानी की व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था आदि रखने हेतु निर्देशित किया गया। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अतुल कुमार चौबे, नगर मजिस्ट्रेट श्री पंकज प्रकाश राठौर सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।