वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह का मार्गदर्शन: एसपी देहात आदित्य बंसल का नेतृत्व: बुढाना पुलिस ने 10 कुख्यात चोरों को किया गिरफ्तार
1 min read
बुढ़ाना मुजफ्फरनगर 20 सितंबर प्राप्त समाचार के अनुसार
❇️ थाना बुढाना पुलिस द्वारा मोबाइल टावर से उपकरण चोरी के 06 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए मोबाइल टावर उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य 10 शातिर चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार।
❇️ गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे अवैध शस्त्र, 40,000/- रुपये नगद, 7 मोबाइल टावर की बैटरी व अन्य उपकरण, चोरी करने के उपकरण तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त 02 कार बरामद।
जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना बुढ़ाना श्री आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 19.09.2024 को थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मोबाइल टावर से उपकरण चोरी के 06 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए मोबाइल टावर से बैटरी व अन्य उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 शातिर चोर अभियुक्तगण को बडौत बुढाना मार्ग पर बडकता पुलिया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 40,000/- रुपये नगद, 7 मोबाइल टावर की बैट्ररियां व अन्य उपकरण,चोरी करने के उपकरण तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त 02 कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 15.09.2024 को वादी अजयवीर सिंह पुत्र राजकुमार निवासी रोहटा रोड मेरठ द्वारा दिनांक 04.09.2024 को एसबीआई बैक मार्केट वाले एयरटेल के टावर व दिनांक 07.09.2024 को पुल पार वाले एयरटेल के टावर से बैटरी व अन्य उपकरण चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त हुई । जिसके आधार पर थाना बुढ़ाना पर मु0अ0सं0 384/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया व दिनांक 16.09.24 को वादी अमित कुमार पुत्र रामवीर निवासी मौ0 पछावा बडौत रोड कस्बा बुढाना मुजफ्फरनगर द्वारा ग्राम जोला में टावर से चोरी के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसके आधार पर मु0अ0सं0 387/2024 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत कराया गया । घटना के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना बुढ़ाना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मोबाईल टावर से चोरी घटनाओं का सफल अनावरण करते हुये मोबाईल टावर से बैटरी व अन्य उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 शातिर चोर अभियुक्तगण को बडौत बुढाना मार्ग पर बडकता पुलिया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 40,000/- रुपये नगद, 7 मोबाइल टावर की बैट्ररियां व अन्य उपकरण,चोरी करने के उपकरण तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त 02 कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तरी व बरामदगी के आधार पर थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 384/24 धारा 305/331(4) बीएनएस में धारा 317(2)/3(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 387/24 धारा 305 बीएनएस में धारा 317(2)/3(5) बीएनएस की वृद्दि कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-
1. रवि पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम लाक थाना कोतवाली शामली जनपद शामली।
2. आशीष पुत्र सुदेशवीर निवासी शत्रुधीन नगर थाना भौराकलां मुजफ्फरनगर।
3. इश्तकार सैफी पुत्र दिलशाद सैफी निवासी दुल्हेरा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर।
4. दीपक पुत्र ब्रहम पाल सिहं निवासी भौरा खुर्द थाना भौराकलां मुजफ्फरनगर।
5. मनीष रघुवंशी पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम दुल्हेरा थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर।
6. कमल नैन मौर्य पुत्र गंगा सागर मौर्य निवासी रामचरण डीह थाना गौर चौराह जिला बलरामपुर उत्तरप्रदेश।
7. फरीद पुत्र ताहिर निवासी जाकिर कालौनी फतेहउल्लापुर रोड गली न0 27 थाना लोहिया नगर मेरठ।
8. साजिद पुत्र असलम निवासी आशीयान कालोनी गली न0 3 थाना लिसाडी गेट मेरठ।
9. अक्षय बालियान उर्फ लक्की पुत्र कंवरपाल सिंह निवासी सोरम थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर।
10. इमरान पुत्र बाबूखान निवासी आशीयान कालोनी गली न0 3 थाना लिसाडी गेट मेरठ।
वांछित/फरार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. शहजाद पुत्र तस्लीम नि0 गली न0 26 लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट मेरठ हाल पता सीलमपुर दिल्ली।
बरामदगी-
▶️ 04 तमंचे 315 बोर
▶️ 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर
▶️ 40,000/- रुपये नगद
▶️ 07 मोबाइल टावर बैटरी
▶️ वायर काटने के उपकरण
▶️ 02 बीटीएस कार्ड
▶️ 04 पावर सप्लाई पार्ट
▶️ चोरी का अन्य सामान
▶️ 02 कार घटना मे प्रयुक्त (01 ह्युन्डई सैन्ट्रो कार- DL7 CJ 8416, 01 ह्युन्डई आई-10 कार DL4C NA 4873)
पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका मोबाइल टावर से बैटरी व अन्य कीमती उपकरण चोरी करने का 01 अन्तर्राज्यीय गिरोह है जिसके सदस्यों का अलग-अलग काम निर्धारित है। हम लोग मोबाईल टावर से आरआरयू , बीटीएस व बैटरी जैसे कीमती उपकरण चोरी करते हैं तथा सामान को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। हम लोगो के द्वारा थानाक्षेत्र बुढ़ाना के अन्तर्गत ग्राम विज्ञाना में लगे मोबाईल टावर से बैटरी व बीटीएस की चोरी की गयी थी । बीटीएस को सीलमपुर में कबाड़ी का काम करने वाले शहजाद पुत्र तस्लीम नि0 गली न0 26 लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट मेरठ हाल पता सीलमपुर दिल्ली को बेच दिया था तथा बिक्री से मिले पैसों को आपस में बांट लिया था। इसके अलावा हमारे द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के थानाक्षेत्र सिविल लाईन के अन्तर्गत ग्राम सन्धावली, थानाक्षेत्र छपार के ग्राम सिसौना, थानाक्षेत्र खतौली के अन्तर्गत ग्राम पवनावली, वजीदपुर व बिहारीपुर में मोबाईल टावरों से आरआरयू, राउटर, ईनोड, व बैटरी आदि मंहेगे उपकरण चोरी किये गये हैं। हमारे द्वारा चोरी की घटना में सैन्ट्रो व आई-10 के अलावा जूम एप से गाड़ी बुक कर उस गाड़ी का भी प्रयोग किया जाता है। हमारे गिरोह में शामिल मनीष उपरोक्त व रवि शर्मा उपरोक्त पूर्व में मोबाइल कम्पनियों में टैक्निशियन के पद पर कार्य कर चुकें है तथा इन्हे टावर के कीमती पार्टस के बारे में जानकारी है तथा आरआरयू वायर काटना भी ये लोग जानते हैं। हमारे साथी इस्तकार व दीपक पहले टावरो की रैकी करते है उसके बाद हम सभी लोग मिलकर टावर से उपकरण चोरी करते है। टावर से चोरी किये गये उपकरणों को फरीद, साजिद व इमरान उपरोक्त सीलमपुर दिल्ली में बेच देते हैं।
अनावरण किये गये अभियोगों का विवरण-
1- मु0अ0सं0 384/2024 धारा – 305/331(4)/317(2)/3(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बुढाना मुजफ्फरनगर।
2- मु0अ0सं0 387/2024 धारा – 305/317(2)/3(5) बीएनएस थाना बुढाना मुजफ्फरनगर।
3- मु0अ0सं0 241/2024 धारा – 303(2) बीएनएस थाना छपार बुढाना मुजफ्फरनगर।
4- मु0अ0सं0 234/2024 धारा 379 भादवि थाना खतौली मुजफ्फरनगर।
5- मु0अ0सं0 262/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना खतौली मुजफ्फरनगर।
6- मु0अ0सं0 178/24 धारा 379 भादवि थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री ललित कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
2..उ0नि0 कुलदीप सिंह थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
3. है0का0 93 संजय कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
4. है0का0 285 नीरज त्यागी थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
5 है0का0 64 सुनील कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
6. का0 231 गजेन्द्र सिंह थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
7. का0 1377 नकुल सांगवान थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
8. का0 285 मोहित कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
9. का0 2099 अंकुर कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
10. का0 352 अनुज कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
11. का0 1913 इस्फाक थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
12. का0 2101 करनवीर सिंह थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
13. का0 701 हरीशपाल सिहं थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
नोट- गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के मोबाईल टावर से उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं तथा इनके द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के अलावा अन्य जनपद व राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।