लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर मुज़फ्फरनगर में
1 min read
*लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर मुज़फ्फरनगर में उमड़ा जनसैलाब भव्य पदयात्रा और विशाल जनसभा का हुआ आयोजन*
मुज़फ्फरनगर, 13 नवम्बर।
भारत के लौह पुरुष, एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर आज मुज़फ्फरनगर शहर में भव्य पदयात्रा एवं विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। शहर की मुख्य मार्गों पर निकली यह ऐतिहासिक पदयात्रा देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने वाली रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज से हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने दीप प्रज्वलित कर किया।
पदयात्रा ने गौशाला रोड, नई मंडी, द्वारकापुरी, गांधी कॉलोनी, सरवट फाटक, अहिल्याबाई मार्ग, रुड़की रोड, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, शिव चौक, भगत सिंह रोड, हनुमान चौक, लोहिया बाजार, एस.डी. मार्केट से होते हुए टाउन हॉल मैदान में प्रवेश किया, जहां पर शाम 4:30 बजे एक विशाल जनसभा के साथ यात्रा का समापन हुआ।
रास्ते भर जगह-जगह फूल-मालाओं, पुष्पवर्षा और जयघोषों के साथ कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।
स्कूलों के छात्र-छात्राओं, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों और महिला कार्यकर्ताओं ने भी पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।
नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में यात्रा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामूहिक भोजन का आयोजन हुआ। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों और नृत्यों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
टाउन हॉल पर आयोजित विशाल जनसभा में मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सरदार पटेल जी के राष्ट्रनिष्ठ विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल जी के कठोर परिश्रम और अद्भुत नेतृत्व के कारण ही आज भारत एक सशक्त और अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज उन्हीं की एकता की भावना से प्रेरित होकर देश ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार कर रहा है।”
डॉ. संजीव बालियान जी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल का जीवन सेवा, समर्पण और संगठन का आदर्श उदाहरण है। हमें उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करना है।
कार्यक्रम में भाजपा के सभी अग्रणी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से — वीरपाल निर्वाल, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष श्री सुधीर सैनी जी, लोकसभा संयोजक विजेंद्र पाल, जिला संयोजक संजय गर्ग, जिला सह-संयोजक रोहतास पाल, सुनील दर्शन, विधानसभा कार्यक्रम संयोजक विशाल गर्ग, राजीव गर्ग, प्रवीण खेड़ा, आदेश गुप्ता, नवनीत गुप्ता, अमित शर्मा, डॉ. अशोक, राजेश पाराशर, पवन छाबड़ा, रूपिंदर सैनी, पंकज महेश्वरी, रोहित वाल्मीकि, कन्हैया शर्मा, प्रदीप शर्मा, डॉ. जीत सिंह, अजय सागर, रेनू गर्ग, विजेंद्र बेनीवाल, मोहन तायल, सुरेंद्र पाल, आशु शर्मा, मनोज लेमन, प्रियांशु जैन, ममता अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, गीता जैन, विकास गुप्ता, विशाल गर्ग, विकास पंवार, बालेंद्र बालियान, आयुष पहलवान, डॉ. महावीर, नितिन मित्तल, रक्षित नामदेव, भूपेंद्र सुभाष शर्मा, गौरव स्वरूप, मीनाक्षी स्वरूप, भारत भूषण, अजय अग्रवाल, सतपाल पाल, अचिन गर्ग, सुरेंद्र अग्रवाल, अनिल चौधरी, सुशील गोयल, हरीश अहलावत, विनीत गर्ग, प्रदीप शर्मा, शलभ गर्ग, विजय गुप्ता, सरदार बेदी, मनोज वर्मा, विजय शुक्ला, राधेश्याम त्यागी, रजत सभासद, पूनम बहन, नवनीत कुचल, प्रेमी छाबड़ा, सुधीर खटीक, राजीव शर्मा, अंजू शर्मा, प्रभात चौधरी, विपुल त्यागी, हरीश अरोड़ा, नितिन मलिक, देशबंधु तोमर, रामकुमार शेरावत आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विधानसभा संयोजक विशाल गर्ग के कुशल नेतृत्व में हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करने का सर्वोत्तम उदाहरण सरदार वल्लभभाई पटेल जी का जीवन है। उनकी प्रेरणा से ही आज भारत विश्व मंच पर एकता और विकास का प्रतीक बन चुका है।”
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके अखंड भारत के स्वप्न को साकार करने का संकल्प लिया।


