नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
October 4, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

पूर्व पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के सेवानिवृत्त होने के परिपेक्ष्य में

1 min read

पूर्व पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के सेवानिवृत्त होने के परिपेक्ष्य में विदाई समारोह का किया गया आयोजन

लखनऊ 2 जून प्राप्त समाचार के अनुसार

श्री राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा पुलिस मुख्यालय में आज दिनांक 02.06.2025 को श्री प्रशान्त कुमार, पूर्व पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के दिनांक 31.05.2025 को अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के परिपेक्ष्य में आयोजित विदाई समारोह में विभाग के प्रति दीर्घकालिक समर्पण, अनुकरणीय नेतृत्व एवं बहुमूल्य योगदान के लिये स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा उनके एवं उनके परिवार के सुख, समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।

कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक/चेयरमैन यूपीएसएसएससी, श्री एस0एन0 साबत जी एवं सेवानिवृत्त अपर पुलिस महानिदेशक/राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य श्री बृज भूषण द्वारा अपने संबोधन में श्री प्रशान्त कुमार जी द्वारा सेवाकाल के दौरान किये गये कार्यों की सराहना करते हुये उनके साथ बिताये गये अपने कार्यकाल के दौरान के संस्मरण साझा किये गये तथा उनके उज्जव भविष्य की कामना की गयी।

इस अवसर पर पूर्व पुलिस महानिदेशक, श्री प्रशान्त कुमार जी द्वारा संबोधन के दौरान सेवाकाल के अनुभव एवं संस्मरण साझा करते हुये अपने माता-पिता, भाई-बहन तथा पत्नी व बच्चों को धन्यवाद दिया गया, जिन्होने यहां तक की यात्रा में सहयोग किया। अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि विश्व के सबसे बड़े पुलिस बल के मुखिया के तौर पर कार्य करना बहुत गर्व की बात रही। सेवाकाल के दौरान अपने अधीनस्थों का जो सहयोग प्राप्त हुआ उससे सफलतापूर्वक अपना कार्यकाल पूर्ण करने में सफल रहा। पुलिस बल द्वारा मिले भरपूर स्नेह और सहयोग के लिये पूरे पुलिस बल का तहेदिल से धन्यवाद दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में श्री राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि इतने बड़े पुलिस बल के मुखिया के तौर पर जो निर्णय लिये जाते हैं उसमें पुलिस बल की भलाई, जनता की भलाई एवं शासन की नीतियों का समावेश होता है और इन सभी चीजों का समावेश करते हुए जिस तरीके से श्री प्रशांत कुमार जी ने पूरे उत्तर प्रदेश पुलिस का संचालन किया, वह अद्वितीय रहा। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा पूरे उ0प्र0 पुलिस परिवार की तरफ से श्री प्रशान्त कुमार जी एवं उनके परिवार के उज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए यह आशा की गयी कि श्री प्रशान्त कुमार जी के अनुकरणीय सेवाभाव, नेतृत्व एवं कर्तव्य निष्ठा हम सभी के लिये प्रेरणा श्रोत रहेगा एवं विस्तृत अनुभवों का लाभ हमें जरूर मिलता रहेगा।

पूर्व पुलिस महानिदेषक, श्री प्रषान्त कुमार जी का जीवन परिचय

श्री प्रशान्त कुमार जी का जन्म 16 मई 1965 को सीवान (बिहार) में हुआ था। वर्ष 1990 में ‘भारतीय पुलिस सेवा’ में चयनित होकर तमिलनाडु कैडर में नियुक्त रहे। वर्ष 1994 में तमिलनाडु कैडर से उत्तर प्रदेश कैडर में स्थानान्तरित होकर सहायक पुलिस अधीक्षक, बरेली, पुलिस अधीक्षक(नगर) वाराणसी, पुलिस अधीक्षक(नगर) बरेली, पुलिस अधीक्षक, जनपद भदोही, पौड़ी गढ़वाल, सोनभद्र, जौनपुर, बाराबंकी, सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ, अभिसचना मुख्यालय लखनऊ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद, फैजाबाद एवं सहारनपुर के पद पर नियुक्त रहे। वर्ष 2005 में ‘पुलिस उपमहानिरीक्षक’ के पद पर प्रोन्नत होने के उपरान्त पुलिस उपमहानिरीक्षक, जनपद सहारनपुर, पुलिस उप महानिरीक्षक, मिर्जापुर परिक्षेत्र, फैजाबाद परिक्षेत्र, सहारनपुर परिक्षेत्र, मेरठ परिक्षेत्र, पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद, पुलिस उप महानिरीक्षक (स्थापना), पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद, पुलिस उप महानिरीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 एवं पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय, लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे तथा यहीं से केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर प्रस्थान कर गये। वर्ष 2015 में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के फलस्वरूप अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा, पीएसी, यातायात लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, उ0प्र0 के पद पर नियुक्त रहे। वर्ष 2023 में

‘विशेष पुलिस महानिदेशक’ के पद पर प्रोन्नत होने के उपरान्त विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था, उ0प्र0 के पद के साथ-साथ अपराध, ईओडब्ल्यू एवं एसएसआईटी के पदों के दायित्वों का निर्वहन किया गया। 01 जनवरी 2024 को पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नति होने के फलस्वरूप पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था/ईओडब्ल्यू तथा फरवरी 2024 से सेवानिवृत्ति तक पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के पद पर कार्यरत रहे, जहाँ से दिनॉंकः 31.05.2025 को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुये।

श्री प्रशान्त कुमार जी निष्ठावान, ऊर्जावान, कर्मठ एवं सुयोग्य अधिकारी होने के साथ ही एक कुशल प्रशासक भी रहे हैं। इनका 33 वर्षों से अधिक का सेवाकाल अत्यन्त सराहनीय रहा है।

श्री प्रशान्त कुमार जी को स्वतन्त्रता दिवस 2007 के अवसर पर दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक, दिनॉंकः 09.03.2011 को महानिदेशक सीआईएसएफ डिस्क, दिनॉंकः 15.10.2012 को महानिदेशक आईटीबीपी कमेण्डेशन रोल एवं सिल्वर डिस्क, दिनॉकः 02.12.2012 को महानिदेशक आईटीबीपी कमेण्डेशन रोल एवं गोल्ड डिस्क, गणतन्त्र दिवस 2014 के अवसर पर विशिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक, गणतन्त्र दिवस 2018 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह(सिल्वर), स्वतन्त्रता दिवस 2018 के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक, वर्ष 2019 में कुम्भ सेवा पदक, स्वतन्त्रता दिवस 2019 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह(गोल्ड), दिनॉकः 11.07.2020 को पराक्रम पदक, स्वतन्त्रता दिवस 2020 के अवसर पर वीरता के लिये पुलिस पदक एवं पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह(प्लैटिनम), गणतन्त्र दिवस 2021 के अवसर पर वीरता के लिये पुलिस पदक का प्रथम बार, स्वतन्त्रता दिवस 2021 के अवसर पर अति उत्कृष्ट सेवा पदक, गणतन्त्र दिवस 2022 के अवसर पर वीरता के लिये पुलिस पदक का द्वितीय बार, गणतन्त्र दिवस 2023 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 का प्रशंसा पत्र एवं गणतन्त्र दिवस 2024 के अवसर पर वीरता पदक से सम्मानित किया गया है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon