काकरोली पुलिस ने ग्राम पंचायत सचिवालय से हुई चोरी का किया खुलासा चोर गिरफ्तार
1 min read
काकरोली पुलिस ने ग्राम पंचायत सचिवालय से हुई चोरी का किया खुलासा चोर गिरफ्तार
ककरौली मुजफ्फरनगर 4 जनवरी प्राप्त समाचार के अनुसार
✅ *थाना ककरौली पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय से हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण, 02 शातिर चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार।*
✅ *अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया गया सामान व घटना में प्रयुक्त वैगनआर गाड़ी बरामद।*
जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी भोपा श्री देववृत वाजपेयी एवं थानाध्यक्ष ककरौली श्री सुनील कसाना के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 04.01.2023 को थाना ककरौली पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत सचिवायल में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोर अभियुक्तगण को रुड़कली भट्टा जौली रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया गया सामान तथा घटना में प्रयुक्त वैगनआर बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ककरौली पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* समीर पुत्र शाहिद निवासी कासमपुर थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*2.* अब्दुल समी पुत्र मुनव्वर निवासी खेड़ी फिरोजाबाद, थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगीः-*
▶️ 01 प्लास्टिक की कैन में 50 लीटर द्रव्य।
▶️ 01 प्लास्टिक की कैन में 25 लीटर द्रव्य।
▶️ 02 कनस्तर में 30 लीटर द्रव्य।
▶️ 01 प्रिंटर HP
▶️ 01 इन्वर्टर
▶️ 01 लैपटॉप
▶️ 01 बैटरा
(उपरोक्त समस्त बरामदगी थाना ककरौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 02/2024 धारा 380, 411 भादवि से सम्बन्धित है)
▶️ 01 वैगन आर कार नं0 UP 12 AK 4856 (घटना में प्रयुक्त)
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 श्री नीरज यादव थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री मशकूर अली थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 131 विजय मावी थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 704 प्रेमचंद शर्मा थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 738 मोनपाल सिंह थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।