नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
October 5, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

थाना खालापार पुलिस द्वारा पाच अभियुक्तगण को घर मे जुआ खेलते हुये किया गिरफ्तार

1 min read

शहर कोतवाल खालापार श्री महावीर सिंह चौहान ने बताया कि
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/ क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 18.09.2024 को मुखबिर द्वारा घर मे जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुयी की प्राप्त सुचना पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजेश के मसकन पर दबिश दी गयी व अभियुक्तगण 01-नकीब पुत्र यूसुफ निवासी किदबईनगर थाना खालापार मु0नगर उम्र 35 वर्ष 02-राजेश कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी म0न0 35 ठाकुरद्वारा अबुपुरा थाना खालापार मु0नगर उम्र-55 वर्ष 03-सुनील कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी बरवाला थाना शाहपुर मु0नगर उम्र 38 वर्ष 04-समुन पुत्र अलाउद्दीन निवासी ग्राम नरा थाना मन्सूरपुर मु0नगर उम्र 50 वर्ष 05-विक्रान्त पुत्र जगत सिंह निवासी अल्मासपुर थाना नई मण्डी मु0नगर उम्र 37 वर्ष को जुआ खेलते समय अभियुक्त राजेश के मसकन से दिनांक 18.09.24 को समय करीब 19.10 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से कुल 38600/- रुपये व 97 ताश के पत्ते व 04 फोन व दो मोटरसाईकिल बरामद हुई बरामदा मोटरसाईकिल के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है मौके से अभियुक्तगण 01-तहसीम निवासी कूकडा 02-लाला 03-विक्रम निवासीगण बागोवाली फरार हो जाना व गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो से पूछताछ के दौरान जानकारी हुई की अभियुक्त राजेश अपने घर मे प्रतिदिन 2000/- रूपये व कमिशन पर जुआ खिलाता है अवैध धन अर्जित करता है । जिसके सम्बन्ध मे थाना खालापार पर मु0अ0सं0 58/2024 धारा 3/4 जुआ अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्तो के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
01-नकीब पुत्र यूसुफ निवासी किदबईनगर थाना खालापार मु0नगर उम्र 35 वर्ष
02-राजेश कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी म0न0 35 ठाकुरद्वारा अबुपुरा थाना खालापार मु0नगर उम्र-55 वर्ष
03-सुनील कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी बरवाला थाना शाहपुर मु0नगर उम्र 38 वर्ष
04-समुन पुत्र अलाउद्दीन निवासी ग्राम नरा थाना मन्सूरपुर मु0नगर उम्र 50 वर्ष
05-विक्रान्त पुत्र जगत सिंह निवासी अल्मासपुर थाना नई मण्डी मु0नगर उम्र 37 वर्ष
फरार अभियुक्तगण का नाम व पता
01-तहसीम निवासी कूकडा थाना नईमण्डी मु0नगर
02-लाला निवासी बागोवाली थाना नईमण्डी मु0नगर
03-विक्रम निवासी बागोवाली थाना नईमण्डी मु0नगर
गिरफ्तार का दिनांक व समय
18.09.2024 समय 19.10 बजे
गिरफ्तारी का स्थान

अभियुक्त राजेश के मकान का उपर वाला कमरा थाना खालापार मु0नगर
अभि0गण के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 58/2024 धारा 3/4 जुआ अधिनियम थाना खालापार, मु0नगर
बरामदगी का विवरण
01-30,400/- रूपये मय 97 ताश के पत्ते मय फड का सफेद कपडा (फड से बरामद)
02-8,200/- रूपये व 04 अदद मोबाइल (जामा तलाशी)
03-UP12BU6429 सुपर स्पलैण्डर
04-UP12AD8976 हिरो स्पलैण्डर
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तगणो से गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगणो ने बताया कि अभियुक्त राजेश कुमार अपने घर पर प्रतिदिन 2000/- रूपये व कमिशन के आधार पर जुआ खिलाता है तथा अभियुक्त नकीब से संपर्क मे रहता है जो जुआ खेलने के लिए लोगो को इक्ट्ठा करता है व राजेश व नकीब स्वंय भी जुआ खेल व खिलाकर अवैध धन अर्जित करते है ।

आपराधिक इतिहास सुनील कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी बरवाला थाना शाहपुर मु0नगर *
1-मु0अ0सं0 142/2021 धारा 3/5/25 आयुद्ध अधि0 चा0 थाना नई मण्डी मु0नगर
2- मु0अ0सं0 58/2024 धारा 3/4 जुआ अधिनियम थाना खालापार, मु0नगर
अन्य अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
1.उ0नि0 श्री लोकेश गौतम
2.उ0नि0 श्री मोहित कुमार
3.है0का0 70 शिवओम भाटी
4.है0का0 398 मौ0 वकार
5.का0 2018 अकित कुमार
6.का0 730 गवेन्द्र कुमार
7. का0 1785 डेविड सिंह
8. का 32 जितेन्द्र सिंह

*विवेचक *
उ0नि0 श्री अमरेश कुमार

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon