खतौली पुलिस कि बदमाशों से जबरदस्त मुठभेड़ तीन कुख्यात शूटर गौतम,राहुल,राज घायल अवस्था में गिरफ्तार।
1 min read
खतौली मुजफ्फरनगर 19 सितंबर प्राप्त समाचार के अनुसार थाना खतौली पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण, दौराने पुलिस मुठभेड़ 03 अंतर्राज्यीय शातिर चोर अभियुक्त को किया गया घायल / गिरफ्तार।
❇️ घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 15 हजार रुपये नगद, 01 मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट व अन्य सामान बरामद।
जनपद मुजफ्फरनगर में चोर / टप्पेबाज अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी खतौली श्री रामाशीष यादव तथा प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार शर्मा थाना खतौली के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 18/19.09.2024 की रात्रि में थाना खतौली पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए खतौली जानसठ मार्ग ग्राम पलडी को जाने वाले रास्ते पर दौराने पुलिस मुठभेड़ 03 शातिर चोर अभियुक्तगण को घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 15 हजार रुपये नगद, 01 मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट व 02 मोबाईल फोन व अन्य सामान बरामद किया गया। थाना खतौली पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 18/19.09.2024 की रात्रि को थाना खतौली पुलिस जानसठ रोड पर पलडी तिराहा के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान 01 संदिग्ध मोटरसाईकिल पर सवार 03 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हे चैकिंग हेतु टार्च की रोशनी देकर रूकने का इशारा किया गया परन्तु मोटसाईकिल सवार ने मोटरसाईकिल को तीव्र गति से पलडी गांव की तरफ मोड दिया तथा भागने लगे। थाना खतौली पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया। कुछ दूर चलने के बाद मोटरसाईकिल तीव्रगति होने के कारण असंतुलित होकर गिर गयी। बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें तीनों बदमाश घायल हो गये। थाना खतौली पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगणों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. गौतम पुत्र मंजीत सिहं ग्राम गुलखेडी थाना बोडा जिला राजगढ मध्यप्रदेश।
2. राहुल पुत्र उत्तम सिहं ग्राम गुलखेडी थाना बोडा जिला राजगढ मध्यप्रदेश।
3. राज पुत्र मनोज निवासी ग्राम मीरकाबाद थाना मुंगावली जिला अशोक नगर मध्यप्रदेश।
बरामदगी-
✅ 15 हजार रूपये नगद।(मु0अ0सं0 372/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना खतौली, मुजफ्फरनगर से सम्बन्धित)
✅ 03 तमंचे मय 03 जिन्दा, 02 खोखा व 01 मिस कारतूस 315 बोर।
✅ 02 मोबाईल फोन, 01 आरसी व 01 एटीएम कार्ड।
✅ 01 होण्डा साईन मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त गौतम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 14/2009 धारा 8/22 एनड़ीपीएस एक्ट थाना लोहामंडी जिला आगरा ।
2.मु0अ0सं0 372/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त राहुल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 492/2020 धारा 380/411 भादवि थाना बिठुर जिला कमिश्नरनेट कानपुर नगर ।
2.मु0अ0सं0 372/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त राज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 913/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना मंझोला जिला मुरादाबाद ।
2.मु0अ0सं0 155/2023 धारा 379/411 भादवि थाना सदर बाजार जिला मेरठ।
घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री बृजेश कुमार सिहं थाना खतौली , मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 श्री शिवकुमार शर्मा थाना खतौली , मुजफ्फरनगर।
3. उ0नि0 श्री देवा सिहं थाना खतौली , मुजफ्फरनगर।
4. उ0नि0 श्री विक्रान्त कुमार थाना खतौली , मुजफ्फरनगर।
5. है0का0 303 धनेश नागर थाना खतौली , मुजफ्फरनगर।
6. का0 1946 बहादुर सिहं थाना खतौली , मुजफ्फरनगर।
7. का0 1397 अंकित वर्धन थाना खतौली , मुजफ्फरनगर।
8. का0 2229 डोरीलाल थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
नोट- घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध मध्य प्रदेश ,हिमाचल प्रदेश ,राजस्थान व उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी अभियोग पंजीकृत है घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी की जा रही है। उक्त तीनो अभियुक्त मध्यप्रदेश के राजगढ जनपद में वित्तीय संस्थानों/शादी कार्यक्रमों से रुपये /ज्वैलरी से रखे बैग ,थैलों को चुराने वाले कडिया सांसी गैंग के सदस्य है।