मंसूरपुर/एसओजी टीम ने बदमाशों से मुठभेड़ कर पूर्व प्रधान को सकुशल किया बरामद
1 min read
मंसूरपुर/एसओजी टीम ने बदमाशों से मुठभेड़ कर पूर्व प्रधान को सकुशल किया बरामद
*थाना मन्सूरपुर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अपर्हत पूर्व प्रधान को सकशुल बरामद करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ 02 अभियुक्तगण घायल सहित 04 अपहरणकर्ता अभियुक्तगण तथा 02 साजिशकर्ता अभियुक्तगण (कुल 06 अभियुक्तगण) गिरफ्तार।*
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे 12,000/- रुपये नगद, 04 मोबाइल फोन, एक पिस्टल मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .32 बोर, 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 नाजायज चाकू, तथा घटना में प्रयुक्त 01 आल्टो कार बरामद।*
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय “मेरठ जोन मेरठ” एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय “सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर” के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी खतौली, थाना प्रभारी मन्सूरपुर व एसओजी प्रभारी के कुशल नेतृत्व में थाना मन्सूरपुर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा की गयी कार्यवाही।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 02.07.2025 की रात्री मे थानाक्षेत्र मन्सूरपुर के अन्तर्गत ग्राम निजामपुर में दुकान के बाहर से पूर्व ग्राम प्रधान कुलदीप पुत्र अर्जुन सिंह का अज्ञात बदमाशो द्वारा अवैध शस्त्रो से डरा धमका कर मारुति आल्टो कार से अपहरण की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मन्सूरपुर पर मु0अ0सं0- 194/25 धारा 140(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा अपर्हत की सकुशल बरामदगी तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु एसओजी व थाना मन्सूरपुर पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया था।
दिनांक 03/04.07.2025 की रात्रि को पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि उक्त घटना को कारित करने वाले अभियुक्तगण अपनी आल्टो गाडी से मेरठ की तरफ से आ रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नावला कट के पास जिग-जैग बैरियर लगाकर मेरठ से आने वाले वाहनों की सघन चैकिंग व तलाशी प्रारम्भ की । कुछ समय पश्चात मेरठ की तरफ से एक ग्रे रंग की आल्टो कार आती हुई दिखाई दी जिसे चैकिंग हेतु टार्च की रोशनी देकर रूकने का इशारा किया गया। पुलिस टीम को देखकर आल्टो कार चालक ने कार को नावला की तरफ जाने वाले रास्ते मोड दिया तथा तेजी से भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा कार सवारों का बदमाश होने का शक होने पर पीछा किया गया। नावला की तरफ से आती हुई चीता मोबाईल को देखकर उक्त कार नावला कट से 500 मीटर आगे कच्चे रास्ते की तरफ मुड गयी तथा रास्ता कच्चा होने के कारण उक्त गाडी फंस गयी।
गाडी फंस जाने के कारण बदमाश कार को वहीं छोडकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए ईंख के खेतों में भागने लगे। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल- बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बन्द कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशौं पर चेतावनी का कोई असर नही हुआ तथा पुलिस टीम पर पुनः फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से स्वंय को बचाते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 02 अभियुक्तगण 1- जॉनी पुत्र ओमपाल (दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है) तथा आदित्य उर्फ लाला (बांये पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है) घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा 02 बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा उनके 02 अन्य साथी अभियुक्तगण को कांबिग के दौरान गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 12,000/- रुपये नगद तथा आल्टो कार आदि बरामद की गयी। पुलिस टीम द्वारा आल्टो कार की पिछली सीट के बीच में बदमाशों द्वारा बंधक बनाये गये अपर्हत पूर्व ग्राम प्रधान कुलदीप उपरोक्त को भी सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ में बदमाशों द्वारा बताया गया कि उक्त अपहरण की घटना हमनें दिनेश पंडित व जनेश्वर के कहने पर की थी। पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के मुख्य साजिशकर्ता अभियुक्तगण दिनेश पंडित व जनेश्वर को दिनांक 04.07.2025 को ही जडौदा अड्डे के पास से KIA कट से गिरफ्तार किया गया। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में धारा 109(1)बीएनएस व 3/4/25/28 आयुध अधिनियम की वद्धि कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* जॉनी पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम नंगली आजमाबाद थाना इंचौली जनपद मेरठ, उम्र करीब 28 वर्ष। (घायल)
*2.* आदित्य उर्फ लाला गुर्जर पुत्र विपिन नि0ग्राम कुनकुरा थाना इंचौली जनपद मेरठ, उम्र करीब 22 वर्ष। (घायल)
*3.* मिलन उर्फ मासूम पुत्र सुशील कश्यप नि0ग्राम कुनकुरा थाना इंचौली जनपद मेरठ, उम्र करीब 21 वर्ष।
*4.* हर्ष मेहरा पुत्र पिन्टू मेहरा नि0 मौहल्ला कुआ पट्टी थाना इंचौली जनपद मेरठ, उम्र करीब 20 वर्ष।
*5.* जनेश्वर पुत्र दिलेराम निवासी ग्राम अनेकी थाना सिडकुल, हरिद्वार उम्र करीब 45 वर्ष।
*6.* दिनेश पंडित पुत्र सोमदत्त निवासी ग्राम खानूपुर थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 56 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण-*
✅अपर्हत कुलदीप पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम निजामपुर थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
✅12,000/- रुपये नगद
✅04 मोबाइल फोन
✅01 पिस्टल .32 बोर मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .32 बोर
✅01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर
✅02 नाजायज चाकू
✅01 आल्टो कार UP 20 CJ 0744 (घटना में प्रयुक्त)
*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अपर्हत कुलदीप उपरोक्त का हरिद्वार में एक प्लाट है जिसका सौदा जनेश्वर व दिनेश पंडित मिलकर कर रहे थे तथा कुलदीप को उक्त प्लाट का बयाना दे दिया था। परन्तु कुलदीप द्वारा प्लाट का बैनामा नही करवाया जा रहा था । दिनेश व जनेश्वर ने प्लाट का बैनामा कराने के लिये कुलदीप के अपहरण की योजना बनाई तथा जॉनी, आदित्य, मिलन व हर्ष को 10 लाख रूपये में कुलदीप का अपहरण करने के लिये बात तय की गयी तथा 25,000/- रुपये एडवांस के रूप में चारो को दे दिये गये। दिनांक 02.07.2025 को हम चारों ने मिलकर पूर्व बनाई गयी योजनानुसार कुलदीप उपरोक्त का इसी कार से उसके गांव से अपहरण कर लिया तथा कुलदीप के परिवार वालों से फिरौती मांगी तथा उनसे 01 लाख रूपये अपने फोन-पे खाते 7830026932 में डलवा लिये। अपर्हत कुलदीप को गाडी में लेकर हम विभिन्न स्थानों पर घूमते रहे आज हम इसे कहीं और लेकर जा रहे थे कि पुलिस द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा कुलदीप उपरोक्त का अपरहण करना स्वीकार किया गया। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त जॉनी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0- 83/2025 धारा 109,115(2),117(2),333,351,(2),85 बीएनएस व 3/4/ दहेज अधिनियम तथा 3/25/27 आयुध अधिनियमं थाना खतौली, मुजफ्फऱनगर।
*2.*मु0अ0सं0- 194/25 धारा 140(2), 109(1) बीएनएस व 3/4/25/28 आयुध अधिनियम थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
*पुलिस टीम प्रथम-*
*1.* थाना प्रभारी श्री सुभाष अत्री, थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर *2.* उ0नि0 देवा सिंह *3.* उ0नि0 किशन सिंह *4.* उ0नि0 शिखर चौधरी *5.* हे0का0 595 भूपेन्द्र सिंह *6.* हे0का0 176 अमरदीप सिरोही *7.* हे0का0 249 राजीव भारद्वाज *8.* हे0का0 1224 संजय कुमार *9.* हे0का0 492 नितिन कुमार *10.* का0 614 राहुल नागर, थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*पुलिस टीम द्वितीय*
*1.* उ0नि0 श्री मोहित चौधरी (मय एसओजी टीम), मुजफ्फरनगर *2.* उ0नि0 श्री अखिल चौधरी *3.* उ0नि0 श्री अजय गौड *4.* उ0नि0 श्री संजय सोलंकी *5.* है0का0 जोगेन्द्र कसाना *6.* है0का0 कपिल तेवतिया *7.* है0का0 नितिन मलिक *8.* है0का0 तरूण पाल एसओजी टीम मुजफ्फरनगर *9.* है0का0 विकास सिरोही, सर्विलांस सैल, मुजफ्फऱनगर।
*नोट-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 15,000/- रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।