एक लाख के इनामी आतंक का पर्याय बने कुख्यात नईम कुरैशी को मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ मै किया ढेर

एक लाख के इनामी आतंक का पर्याय बने कुख्यात नईम कुरैशी को मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ मै किया ढेर
मुजफ्फरनगर 28 सितंबर प्राप्त समाचार के अनुसार पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में आतंक का पर्याय बनें कुख्यात अपराधी नईम कुरैशी को मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ढेर करने में सफलता हासिल की है मिली जानकारी के अनुसार
आज दिनांक 28.09.2025 को थाना मीरापुर पुलिस को सूचना मिली की 02 शातिर लुटेरे अपराधी किसी घटना को करने के उद्देश्य से थानाक्षेत्र मीरापुर में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान 02 मोटरसाईकिलों पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्ति आये जिन्हें चैकिंग हेतु रोका गया तो अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी तथा भागने लगे। अभियुक्तगण मोटरसाईकिल को छोडकर ईंख के खेतों में घुसगये तथा पुलिस टीम पर निरन्तर भीषण फायरिंग की गयी जिसमें मु0आ0 कालूराम घायल हो गये तथा थाना प्रभारी मीरापुर की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें एक अभियुक्त नईम कुरैशी पुत्र युसुफ निवासी दक्षिणी खालापार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा घायल अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र तथा जिन्दा व खोखा कारतूस, 02 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। पुलिस टीम द्वारा मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए घायल अभियुक्त को जीवनरक्षार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी दौराने उपचार मृत्यु हो गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस बल के साथ कांबिग की गयी। पुलिस मुठभेड में घायल व दौराने उपचार मृतक अभियुक्त नई कुरेैशी उपरोक्त शातिर किस्म का लुटेरा, थाना मीरापुर का वांंछित तथा 01 लाख का इनामी अभियुक्त था जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों पर गंभीर धाराओं में 35 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा मृतक अभियुक्त के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाकर आवश्यक विधिक कार्वयाही की जा रही है।