थाना भोरा कला, थाना ककरोली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
1 min read
थाना भोरा कला, थाना ककरोली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़: दो कुख्यात घायल गिरफ्तार
▪️ *मुजफ्फरनगर 27 मई प्राप्त समाचार के अनुसार युवा आईपीएस पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल ने आज पुलिस लाइंस में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके थाना ककरोली और थाना भोरा कला पुलिस द्वारा की गई पुलिस मुठभेड़ और इस पुलिस मुठभेड़ में घायल 2 अपराधियों के संबंध में विस्तार से बताया प्रेस वार्ता में क्षेत्र अधिकारी सुश्री ऋषिका सिंह भी मौजूद थी मिली जानकारी के अनुसार थाना ककरौली पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र, 01 सीडी डॉन मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट, 2010/- रूपये नगद व 01 चोरी किया गया इन्वर्टर बरामद।*
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ व पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गर्दशन एवं क्षेत्राधिकारी भोपा व थानाध्यक्ष ककरौली के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.05.2025 को थाना ककरौली पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को खाईखेड़ा-टंधेड़ा रोड से पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र, 01 सीडी डॉन मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट, 2010/- रूपये नगद व 01 चोरी का इन्वर्टर बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ककरौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 19.05.2025 को अभियुक्त द्वारा ग्राम खाईखेडा स्थित मन्दिर से 01 इन्वर्टर चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में थाना ककरौली पर मु0अ0सं0-80/2025 धारा 305ए,331(3),317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 26.05.2025 को थाना ककरौली पुलिस खाइखेड़ा-टँधेड़ा मार्ग पर पुलिया के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे तभी एक मोटर साईकिल सवार रजवाहे की पटरी से खाइखेड़ा- टँधेड़ा रोड की ओर आ रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु टार्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार मोटर साईकिल मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया हड़बड़ाहट में बदमाश की मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी। खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जबावी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश के वायें पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से घायल हो गया। पूछने पर बदमाश ने अपना नाम सलीम उर्फ सोनू डॉन पुत्र आकिल निवासी ग्राम व थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर बताया। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।
*घायल/गिरफ्ंतार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* सलीम उर्फ सोनू डॉन पुत्र आकिल निवासी ग्राम व थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
✅ 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
✅ 01 सीडी डॉन मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट।
✅ 2010/- रूपये नगद।
✅ 01 चोरी का इन्वर्टर।(मु0अ0सं0-80/2025 धारा 305ए,331(3),317(2) बीएनएस थाना ककरौली से सम्बन्धित)
*गिरफ्तार अभियुक्त सलीम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-180/19 धारा- 3/25 आयुध अधिनियम थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0सं0-179/19 धारा-307 भादवि थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0सं0-182/19 धारा-420 भादवि थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
4. मु0अ0सं0-183/21 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
5. मु0अ0सं0-218/19 धारा-392,411 भादवि थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
6. मु0अ0सं0-222/19 धारा-307 भादवि थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
7. मु0अ0सं0-223/19 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
8. मु0अ0सं0-175/23 धारा-379,411 भादवि व धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
9. मु0अ0सं0-08/2021 धारा-3/5/8 गौवध अधिनियम थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
10. मु0अ0सं0-09/2021 धारा -307,34 भादवि थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
11. मु0अ0सं0-06/2024 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
12. मु0अ0सं0-80/2025 धारा 305ए,331(3),317(2) बीएनएस थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
13. मु0अ0सं0-84/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 श्री शिवचरन तोमर थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री दिनेश सिंह थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 589 प्रवीण सिंह थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 332 अरूण कुमार थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 2016 नवीन पवार थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1307 दिनेश बाना थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
इसी प्रकार दूसरी घटना का विस्तृत विवरण इस प्रकार है
▪️ *थाना भौराकलां पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ ट्यूबवैल से विद्युत उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 02 शातिर चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार।*
▪️ *गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मोटरसाइकिल (बिना नंबर), ट्यूबवैल से चोरी किए गए विद्युत उपकरण तथा चोरी करने के उपकरण बरामद।*
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय “मेरठ जोन मेरठ” एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय “सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर” के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी फुगाना एवं थानाध्यक्ष भौराकलां के नेतृत्व में थाना भौराकलां पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ ट्यूबवैल से विद्युत उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 02 शातिर चोर अभियुक्तगण को कुरावा मार्ग से घायल/गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मोटरसाइकिल (बिना नंबर), ट्यूबवैल से चोरी किए गए विद्युत उपकरण तथा चोरी करने के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भौराकलां पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* जनपद में अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय कुमार दिए गए निर्देशों के क्रम में दिनांक 27.05.2025 को थाना भौराकलां पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम कुरावा मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने से मारने की नीयत से फायर किया गया तथा तेजी से भागने लगे। बदमाशों द्वारा किया गया फायर सरकारी वाहन में लगा जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। बदमाशों की मोटरसाईकिल हडबड़ाहट में फिसलकर गिर गयी तथा बदमाश मोटरसाईकिल को वहीं छोड़कर खेतों में भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तथा आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर चेतावनी का कोई असर नही हुआ तथा पुलिस टीम पर पुनः फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से स्वंय को बचाते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 अभियुक्त आदिल उर्फ शौकीन उर्फ जैद पुत्र अमीरूद्दीन उर्फ कल्लू निवासी गली नं0-01 मोहल्ला बिलासपुर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ( दाहिने पैर में घुटने से नीचे गोली लगी है) घायल हो गया तथा उसके 02 अन्य साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस टीम द्वारा 01 फरार अभियुक्त इस्तकार कुरैशी पुत्र नसीर निवासी ग्राम भडल थाना दोघट, बागपत को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया तथा दूसरे फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भौराकलां पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 55/25 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1-* आदिल उर्फ शौकीन उर्फ जैद पुत्र अमीरूद्दीन उर्फ कल्लू निवासी गली नं0-01 मोहल्ला बिलासपुर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 25 वर्ष। (घायल)
*2-* इस्तकार कुरैशी पुत्र नसीर निवासी ग्राम भडल थाना दोघट, बागपत हाल पता सफीपुर पट्टी कस्बा व थान बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 27 वर्ष।
*वांछित/फरार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1-* वकील उर्फ काला पुत्र हाजी नसीर निवासी रोडवेज बस स्टैंड के पीछे, इस्लामनगर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका ट्यूबवैल से विद्युत उपकरण चोरी करने का एक संगठित अन्तर्जनपदीय गिरोह है। हमारे द्वारा विभिन्न जनपदों में विद्युत उपकरण चोरी, वाहन/पशु चोरी तथा लूट की घटनाएं की गयी हैं। चोरी/लूटे गये सामान को हम कबाड में बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। हमारे पास से बरामद सामान हमने कुछ दिन पूर्व थानाक्षेत्र भौराकलां में एक ट्यूबवैल से चोरी किया था तथा मोटरसाईकिल को हमने गाजियाबाद से चोरी किया था। आज हम फिर कोई वारदात करने के इरादे से आये थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया।
*बरामदगी-*
✅ 02 अवैध तमंचे 315 बोर
✅ 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर
✅ 01 मोटरसाइकिल (मु0अ0सं0-273/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना अंकुर विहार, गाजियाबाद से सम्बन्धित)
✅ 03 विद्युत केबल के टुकडे (मु0अ0सं0- 29/25 धारा 305(1)/331(4) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर से सम्बन्धित)
✅ चोरी करने के उपकरण (01 प्लास, 01 संडासी, 02 पेचकस, 02 चाबी, 01 पाइप रैंच तथा 01 बलकटी आदि)
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त आदिल उर्फ शौकीन उर्फ जैद उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0- 305/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
2- मु0अ0सं0- 297/21धारा 379 भादवि थाना सरूरपुर, मेरठ।
3- मु0अ0सं0- 149/23 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
4- मु0अ0सं0- 475/18 धारा 392 भादवि थाना नौचन्दी, मेरठ।
5- मु0अ0सं0- 479/18 धारा 356/379 भादवि थाना नौचन्दी, मेरठ।
6- मु0अ0सं0- 499/18 धारा 394 भादवि थाना नौचन्दी, मेरठ।
7- मु0अ0सं0- 531/18 धारा 356/379 भादवि थाना नौचन्दी, मेरठ।
8- मु0अ0सं0- 533/18 धारा 356/379 भादवि थाना नौचन्दी, मेरठ।
9- मु0अ0सं0- 548/18 धारा 392/411 भादवि थाना नौचन्दी, मेरठ।
10- मु0अ0सं0-762/18 धारा 2/9 गैंगस्टर एक्ट थाना नौचन्दी, मेरठ।
11- मु0अ0सं0- 127/18 धारा 356/379 भादवि थाना लाल कुर्ती, मेरठ।
12- मु0अ0सं0- 140/18 धारा 356/379 भादवि थाना लाल कुर्ती, मेरठ।
13- मु0अ0सं0- 410/24 धारा 305/317(2)/331(3) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोटियानगर।
14- मु0अ0सं0- 29/25 धारा 305(1)/331(4)/317(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर। (अनावरित)
15- मु0अ0सं0- 55/25 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
16- मु0अ0सं0- 273/24 धारा 303(2) बीएनएस थान अंकुर विहार, गाजियाबाद।
*गिरफ्तार अभियुक्त इस्तकार कुरैशी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0- 29/25 धारा 305(1)/331(4)/317(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर। (अनावरित)
2- मु0अ0सं0- 55/25 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
3- मु0अ0सं0- 273/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना अंकुर विहार, गाजियाबाद।
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
*1-* थानाध्यक्ष श्री पवन कुमार थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*2-* उ0नि0 श्री पिन्टु सिंह कुमार थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*3-* उ0नि0 श्री मनमोहन कुलश्रेष्ठ कुमार थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*4-* उ0नि0 श्री आकाश सिंह कुमार थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*5-* उ0नि0 श्री अखिल कुमार एसओजी, मुजफ्फरनगर।
*6-* उ0नि0 श्री अजय गौड एसओजी, मुजफ्फरनगर।
*7-* उ0नि0 श्री मोहित चौधरी एसओजी, मुजफ्फरनगर। (मय टीम)
*8-* है0का0 686 दिनेश कुमार थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*9-* का0 2065 मोहित थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*10-* का0 118 सुशील कुमार थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
*नोट-* थाना भौराकलां द्वारा घायल/गिरफ्तार व फरार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अन्तर्जनपदीय वाहन/विद्युत उपकरण/पशु चोर तथा लुटेरे अभियुक्त हैं इनके द्वारा विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार की घटनाएं की गयी हैं। थाना भौराकलां पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।