नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
October 4, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा खाद की दुकानों पर छापेमारी।

1 min read

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा जारी किए गए निर्देश के क्रम में जनपद में खाद/उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच हेतु कृषि विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए की तीन संयुक्त टीम तहसीलवार क्रमशः तहसील खलीलाबाद मे उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह एवं डा ब्रजेश STA,धनघटा तहसील मे भूमि संरक्षण अधिकारी सी पी सिंह एवम् , भ्रागुमणि STA व तहसील मेहदावल में डा0 सर्वेश कुमार यादव एवम STA की टीमें गठित कर उर्वरकों की जांच हेतु औचक छापामार की कार्यवाही ३३ दुकानों से १२ नमूने लेते हुए संपादित की गई।

तहसील धनघटा मे कुल 07 दुकानों का निरीक्षण किया गया।जिसमे से 03 SSP के नमूना ग्रहण किया गए। तहसील खलीलाबाद मे कुल 7 दुकानों का निरीक्षण कर 3 SSP के नमूने ग्रहण किये गए ।

दो दुकानदार को अभिलेख अपूर्ण होने तथा अनियमित रखरखाव पर नोटिस जारी किया गया ।तहसील मेहदावल मे 19 दुकानों का निरीक्षण करते हुए 6 नमूना SSP, डीएपी का ग्रहण किया गया।

चार दुकानदार का लाइसेंस निलंबित दुकान बंद कर भागने के कारण ( शिवशारदा खाद भंडार, जंगल बेलहर, यादव खाद भंडार, बेलहर कला,वैष्णों खाद भंडार, गंवारिया, ओम प्रकाश खा बीज भंडार, महादेव चौराहा )को अभिलेख न दिखा पाने के करने के कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

साधन सहकारी समिति, छपिया दोयम के सचिव द्वारा अनाधिकृत व्यक्ति से खाद की बिक्री 300 रुपये में कराने तथा जनपद से बाहर खाद बेचते पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई जाएगी।
तीन दुकानदारों का राम सिंह खाद भंडार, गिटीनी बाज़ार, यादव खाद भंडार, गिथनी बाज़ार एवं बजरंग खाद भंडार, फ़रेंदिया को निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खाद बेचने पर उर्वरक व्यवसाय प्रतिबंधित किया गया ।

मेहदावाल में मुख्य प्रतिष्ठान जिनके यहां छापा डाला गया निम्न है। साधन सहकारी समिति, सिंघोरवा ,हरदी
शिव खाद भंडार, नंदौर किसान खाद भंडार, महादेवा
साधन सहकारी समिति, छपिया दोयम BPacks, साथा उपाध्याय फर्टिलाइजर, गँवारिया, मनीष ट्रेडर्स, साथा राय खाद भंडार, बेलहर कला राय ट्रेडर्स,बेलहार कला iffdc ksk राजघाट मौर्य खाद भंडार ,बेलवा सेंगर जयसवाल ट्रेडर्स, बेलवा सेंगर संतोष खाद भंडार, बेलवा सेंगर आदि का किया गया निरीक्षण।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रकार जनपद मे उर्वरकों की जांच हेतु औचक छापे मे कुल 31 दुकानों का निरीक्षण कर कुल 2 दुकानों को नोटिस जारी कर कुल 32 नमूने लिए गए जिसमे 27 नमूने धान , मक्का के , भिंडी के 1 , उर्द के 1 , हाइब्रिड ज्वार 1 नमूना लिया गया ।

ग्रहीत नमूनों को प्रयोगशाला मे परीक्षण हेतु प्रेषित किया जायेगा। यदि नमूने का परिणाम अमानक आने पर बीज नियंत्रण आदेश 1983 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। रबी सीजन में बुवाई कार्यक्रम तेजी से चल रहा अतः बीज, खाद एवं कीटनाशक की दुकानों पर गुणवत्ता नियंत्रण एवं कालाबाजारी रोकने हेतु औचक छापामार कार्रवाई आगे भी सघन रूप से जारी रहेगी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon