वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने साइबर जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ
1 min read
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने साइबर जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ। मुजफ्फरनगर 11 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर में “साइबर जागरूकता अभियान” के अर्न्तगत साइबर जागरूकता कॉमिक्स का किया विमोचन।*
*कॉमिक्स में रोचक ढंग से दी गयी है विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों व उनसे बचाव की जानकारी साथ ही हेल्पलाइन नम्बर, वेबसाइट व प्रत्येक थाने पर गठित साइबर हेल्प डेस्क को भी है वर्णन।*
आज दिनांक 11.10.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर स्थित सभागार कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा “साइबर जागरूकता अभियान” के अन्तर्गत साइबर अपराध से बचाव के उपायों पर आधारित कॉमिक्स (चाचा चौधरी व साबू पर आधारित) का विमोचन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि इस कॉमिक्स का उद्देश्य आमजन को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूक करना है इस कॉमिक्स में सरल एवं रोचक शैली में विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों- जैसे ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी, साइबर बुलिंग, फिशिंग, ओटीपी फ्रॉड, एटीएम क्लोनिंग, ऑनलाइन ठगी, एपीके फाईल, डिजिटल अरेस्ट आदि के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही, साइबर फ्रॉड के प्रति सतर्कता बरतने के प्रभावी उपायों को चित्रात्मक रूप में प्रदर्शित किया गया है एवं हेल्पलाइन नम्बर भी अंकित है, जिससे यह सभी आयु वर्ग के लोगों विशेषकर विद्यार्थियों एवं युवाओं के लिए आसानी से समझ में आ सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अतुल कुमार चौबे, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री सिद्धार्थ के0 मिश्रा, क्षेत्राधिकारी अपराध सुश्री ऋषिका सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री ऊदल सिंह, प्र0नि0 श्री सुल्तान सिंह, उ0नि0 श्री गौरव कुमार साइबर थाना सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
साथ ही महोदय द्वारा पत्रकार बंधुओं से वार्ता कर बताया गया कि “साइबर अपराध आज के डिजिटल युग की सबसे बड़ी चुनौती है। हमें सतर्क रहकर ही ऐसे अपराधों से स्वयं को और समाज को सुरक्षित रखना होगा। कोई भी व्यक्ति अपने ओटीपी, बैंक डिटेल्स, या व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर दें। जनपद में साइबर थाना व प्रत्येक थाने पर साइबर हेल्प डेस्क स्थापित है, यदि किसी भी प्रकार की धोखाधडी/फ्रॉड होता है तो तत्काल इसकी सूचना साइबर थाने अथवा निकटतम थाने पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर दें।”