श्री राम कॉलेज में अप्रेंटिसशिप इनेबल डिग्री पाठयक्रमों में आधारित डिग्री के साथ अब
1 min read
श्री राम कॉलेज में अप्रेंटिसशिप इनेबल डिग्री पाठयक्रमों में आधारित डिग्री के साथ अब भारत सरकार द्वारा अप्रेंटिसशिप का भी लाभ दिया जायेगा
नई दिल्ली 29 जुलाई प्राप्त समाचार के अनुसार
दिनांक 29.07.2025 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति ;NEP-2020 पंाचवी वर्षगांठ पर भारत मण्डपम, नई दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथि श्री धर्मेन्द्र प्रधान, कैबिनेट शिक्षा मंत्री, भारत सरकार, विशिष्ठ अतिथि श्री जयंत चौधरी, राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), तकनीकी एवं कौशल विकास, भारत सरकार एवं कई राज्यों के शिक्षामंत्री उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारत सरकार की राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम के अन्तर्गत श्रीराम कॉलेज एवं बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग, भारत सरकार के बीच एक अनुबन्ध हुआ। इस अनुबन्ध में श्रीराम कॉलेज की ओर से चेयरमेंन, डॉ. एस. सी. कुलश्रेष्ठ एवं बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की ओर से निदेशक, श्री विनीत कुमार ने अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किये।
इस ऐतिहासिक अनुबन्ध के तहत श्रीराम कॉलेज में चल रहे अप्रेंटिसशिप इनेबल डिग्री पाठ्यक्रमों के अन्तिम वर्ष में छात्र/छात्रायें कक्षा में शिक्षण ग्रहण न करके आद्योगिक प्रतिष्ठाानों, बैंक, कार्पोरेट हाउसेस में अप्रेंटिसशिप का कार्य करेंगे और भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम द्वारा उन्हें आधा स्टिपेण्ड प्रदान किया जायेगा और शेष धनराशि अनिवार्य रूप से उस संस्थान द्वारा दी जायेगी जहाँ वंे कार्यरत होंगे। स्टिपेण्ड की धनराशि छात्रों के बैंक एकाउन्ट में सीधे हस्तान्तरित की जायेगी, साथ ही अप्रेंटिसशिप पूरी करने के उपरान्त बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग द्वारा उन्हें अप्रेंटिसशिप का प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा। इसके लिये छात्रों को छ।ज्ै 2.0 पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। जो एक “सिंगल प्वांइट ऑफ कान्टेक्ट” के रूप में कॉलेज की वेबसाईट से लिंक होगी।
बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के द्वारा छात्रों को अप्रेंटिसशिप इनेबल डिग्री पाठ्यक्रमों मे पंजीकरण, मार्गदर्शन और समस्या समाधान में सहायता प्रदान की जायेगी। श्रीराम कॉलेज का यह भी दायित्व होगा कि वह अन्य महाविद्यालयों का भी मार्गदर्शन करके वहाँ पर अप्रेंटिसशिप इनेबल डिग्री प्रोग्राम पाठ्यक्रमों की ओर छात्रों को आकर्षित करें। वर्तमान में अप्रेंटिसशिप इनेबल डिग्री प्रोग्राम के अन्तर्गत श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर में बी.कॉम (बैकिंग, फाईनेशियल सर्विसेज एवं इन्श्योरेंश) तथा बीएस-सी (टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलेटी मैनेजमेंट) जैसे पाठ्क्रम संचालित है।
श्री राम कॉलेज और बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग मिलकर छात्रों को एआई (आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स), एमएल (मशीन लर्निंग), आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स), ब्लॉकचेन जैसे नवीन तकनीकी कौशल से भी जोड़ने की योजना पर कार्य कर रहे हैं, जिससे छात्र भविष्य की चुनौतियों का आत्मविश्वास के साथ सामना कर सकें।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ ने कहा “यह समझौता सिर्फ औपचारिक दस्तावेज नहीं, बल्कि श्री राम कॉलेज के छात्रों के उज्जवल भविष्य की नींव है। अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम छात्रों को न केवल शैक्षणिक मजबूती देगा, बल्कि उन्हें औद्योगिक व्यावहारिकता और आत्मनिर्भरता की ओर भी ले जाएगा। भारत सरकार के राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग द्वारा प्रदत्त स्टिपेण्ड उन्हें आर्थिक रूप से भी समर्थ बनाएगा। यह कदम शिक्षा और रोजगार के बीच की खाई को पाटने का सार्थक प्रयास है।”
श्री राम कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रेरणा मित्तल ने कहा कि यह पहल “शिक्षा को अनुभव से जोड़ने” की दिशा में एक मजबूत प्रयास है, जिससे छात्र बेहतर प्लेसमेंट और करियर की तैयारी कर सकेंगे। इस महान उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय प्रमुख शिक्षाविद डॉक्टर एस सी कुलश्रेष्ठ और पूरे श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज को देश भर से शुभकामनाएं और बधाइयां प्राप्त हो रही है दैनिक सूरज केसरी परिवार भी श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज परिवार को हार्दिक बधाइयां प्रेषित करता है


