नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
October 4, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

दादा मियां की दरगाह पर समाजसेवियों और पत्रकारों ने पेश की अकीदत की

1 min read

*दादा मियां की दरगाह पर समाजसेवियों और पत्रकारों ने पेश की अकीदत की चादर।*

 

*मुल्क में आपसी भाईचारा,अमन चैन, सुख शांति और बाढ़ में फंसे हर देश वासी के लिए हुई विशेष दुआएं।*

 

*मुल्क में आपसी भाईचारा,अमन चैन, सुख शांति और बाढ़ में फंसे देश वासियों के लिए हुई विशेष दुआएं।*

 

 

असताना ए दादा मियाँ पर समाज के सभी वर्गों और पत्रकारों की खुशहाली के लिए भी हुई दुआएं

 

लखनऊ।माल एवेन्यू स्थित हजरत मोहम्मद नबी शाह रहo बाबा के 118 वा उर्स मुबारक बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मुबारक मौक़े पर दरगाह पर समाजसेवियों और उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की ओर से अकीदत की चादर पेश की और मुल्क में आपसी भाईचारा,अमन चैन,सुख शांति, प्रदेश की खुशहाली और बाढ़ में फंसे देश वासियों के लिए इज्तिमाई शक्ल में विशेष दुआएं की तथा समाज के सभी वर्गों और पत्रकारों की खुशहाली के लिए भी हुई दुआएं।

इस अवसर पर नवाब मसूद अब्दुल्ला,विधायक रविदास मेहरोत्रा,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद,सचिव जुबैर अहमद, काशांन्न ए वारिस के अध्यक्ष अरशद मुर्तजा वारसी, फरहा रिज़वी,मुर्तुजा अली,कुदरत ख़ान, परवेज़ अख़्तर,मो अली साहिल,नजम एहसन,नुरैन आलम,सरदार जसबीर गांधी,गौसिया ख़ानम, निदा फातिमा,नूर आलम,अशफाक कुरैशी,शबाब नूर,मोहम्मद इकराम उर्फ गुड्डू, सरफ़रज़ जाहिद,आमिर मुख्तार,छायाकार अतहर रज़ा आरिफ़ मुकीम,सय्यद इक़बाल,मो आफाक,मो शकील,चौधरी शादाब,इत्यादि मौजूद रहे।इन सबकी मौजूदगी में दरगाह के सज्जादा नशीन व मुतवल्ली हज़रत ख़्वाजा सबाहत हसन शाह ने मजार शरीफ पर समाज के सभी वर्गों और पत्रकारों की खुशहाली के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी।इस मौके पर फरहत हसन ने बताया कि इस उर्स में देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए श्रद्धालु हज़रत ख़्वाजा मोहम्मद नबी रज़ा शाह अल मारूफ दादा मियां को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं, रात भर सूफ़ी कव्वाली होती है इसी के साथ लंगर का आयोजन व वितरण भी किया जाता है।

इस अवसर पर कई समाजसेवी तथा दर्जनों पत्रकार लोग मौजूद रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon