एसपी संदीप कुमार मीना ने जनपद में किया बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण
1 min read
संतकबीरनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने व पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने गुरुवार को बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए कई निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों एवं आरक्षियों का स्थानांतरण कर दिया है।
इस आदेश के तहत जनपद के विभिन्न थानों, चौकियों, शाखाओं और कार्यालयों में कार्यरत पुलिसकर्मियों को उनकी सेवाओं एवं आवश्यकता के आधार पर नई तैनाती दी गई है।
निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले
जारी सूची के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक मेहदावल रहे सतीश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा बनाया गया है, जबकि प्रभारी निरीक्षक बखिरा राकेश कुमार सिंह को निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली खलीलाबाद का कार्यभार सौंपा गया है।
वहीं प्रभारी चौकी बखिरा सुरेन्द्र कुमार सिंह को थानाध्यक्ष मेहदावल के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।
निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र को रिट सेल, राजीव कुमार यादव को निरीक्षक अपराध-2 कोतवाली खलीलाबाद, तथा इन्द्र भूषण सिंह को चौकी प्रभारी गोला कोतवाली खलीलाबाद के रूप में भेजा गया है।
इसी क्रम में राजीव कुमार सिंह को चौकी प्रभारी बखिरा, रवीन्द्र सिंह यादव को चौकी प्रभारी पंचपोखरी थाना दुधारा, दिलीप सिंह को थाना धनघटा, संजय कुमार यादव को चौकी प्रभारी नवीन मंडी कोतवाली खलीलाबाद, राकेश कुमार को थाना कोतवाली खलीलाबाद और हरिनाथ मिश्र को चौकी प्रभारी तितौवा कोतवाली खलीलाबाद की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा जयराम सिंह यादव को थाना कोतवाली खलीलाबाद, अजीत कुमार को चौकी प्रभारी बधौली, सूर्यभान यादव को थाना कोतवाली खलीलाबाद तथा प्रदीप कुमार सिंह को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।
वहीं आजम अंसारी को थाना दुधारा, सोभनाथ को थाना दुधारा, योगेश राय को थाना मेहदावल, रामदुलारे तिवारी को थाना धनघटा और उमेन्द्र कुमार सिंह को जन सूचना सेल में तैनात किया गया है।
अभय कुमार राव को यातायात शाखा, हरिकेश बहादुर सिंह को चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र, हरेश्याम यादव को थाना धनघटा, राजेश सिंह को गोपनीय कार्यालय, विनय कुमार राय को थाना धर्मसिंहवा, अरविन्द कुमार मौर्य को थाना कोतवाली खलीलाबाद, अशोक कुमार को थाना महुली, ओम प्रकाश को थाना बखिरा तथा राम नयन आर्य को थाना बेलहरकला स्थानांतरित किया गया है।

