प्रमुख अंग्रेजी माध्यम शिक्षा स्थली शारदेन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा
1 min read
प्रमुख अंग्रेजी माध्यम शिक्षा स्थली शारदेन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा भव्य उद्घाटन:विद्यालय परिवार को दी शुभकामनाएं
*मुजफ्फरनगर 19 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार शारदेन स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्स्व कार्यक्रम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ । मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उज्जवल भविश्य हेतु दी गयीं शुभकामनाएं।*
शारदेन स्कूल, मुजफ्फरनगर में वार्षिकोत्सव-2025 का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूल प्रबंधन, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उद्घाटन संबोधन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने छात्र-छात्राओं को जीवन में अनुशासन, परिश्रम, सकारात्मक सोच एवं समय प्रबंधन के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी ही राष्ट्र का भविष्य है और शिक्षा के साथ संस्कारों का समन्वय जीवन को सफल बनाता है। महोदय ने सभी छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने एवं समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें स्वागत नृत्य, देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, नाटक एवं आधुनिक नृत्य शामिल रहे। छात्र-छात्राओं की विविध प्रतिभाओं ने उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकगण और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय के मेधावी एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान महोदय ने सभी विद्यार्थियों को निरंतर मेहनत, लगन एवं दृढ़ इच्छाशक्ति बनाए रखने हेतु प्रेरित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रतीक चिन्ह एवं बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा महोदय के प्रेरणादायक विचारों एवं सौजन्य उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बसंल, कॉलेज प्रबंधन, अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। संपूर्ण आयोजन सौहार्दपूर्ण, अनुशासनपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


