मेंहदावल कस्बे में पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के साथ की पैदल गश्त, आमजन को सुरक्षा का दिलाया भरोसा

संतकबीरनगर।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने मंगलवार को थाना मेंहदावल क्षेत्र के मेंहदावल कस्बे में आवश्यक पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया।
गश्त के दौरान एसपी संदीप मीना ने मुख्य मार्गों, प्रतिष्ठानों और दुकानों पर मौजूद लोगों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने प्रतिष्ठानों व दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे इस तरह से लगाएं जिससे मुख्य मार्गों की निगरानी अच्छी तरह हो सके, जिससे किसी भी आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
इसके अलावा मंदिरों और मस्जिदों जैसे संवेदनशील स्थलों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश संबंधित लोगों को दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि तकनीकी निगरानी के माध्यम से अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है।
इस पैदल गश्त के दौरान प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक के पीआरओ दुर्गेश कुमार पाण्डेय, तथा थाना मेंहदावल के समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।