नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
November 19, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

17वीं कॉमन रिव्यू मिशन टीम द्वारा जनपद मुज़फ़्फरनगर के पुरकाजी ब्लॉक व मोरना ब्लॉक में निरीक्षण कियागया

1 min read

*17वीं कॉमन रिव्यू मिशन टीम द्वारा जनपद मुज़फ़्फरनगर के पुरकाजी ब्लॉक व मोरना ब्लॉक में निरीक्षण कियागया*

 

 

*मुज़फ़्फरनगर, दिनांक 4 नवंबर 2025* भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गठित 17वीं कॉमन रिव्यू मिशन (Common Review Mission – CRM) टीम द्वारा आज जनपद मुज़फ़्फरनगर के पुरकाजी ब्लॉक व मोरना ब्लॉक में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य जनपद स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, संसाधनों की स्थिति तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में संचालित गतिविधियों का मूल्यांकन करना रहा।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज टीम के द्वारा पुरकाजी ब्लॉक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरला, आयुष्मान आरोग्य मंदिर छपार एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर कासमपुर का भ्रमण किया गया। प्रत्येक केंद्र पर टीम ने पंजीकरण व्यवस्था, औषधि वितरण प्रणाली, टीकाकरण सेवाओं, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों, तथा स्टाफ की उपस्थिति की गहन समीक्षा की।

 

छपार में टीम द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जनता के साथ बैठक की गई, जिसमें पोषण, स्वच्छता, टीकाकरण जागरूकता तथा आयुष्मान भारत योजना से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकतम लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील तेवतिया ने बताया कि टीम के द्वारा मोरना ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेवड़ा तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर चौरावाला का भी निरीक्षण किया। यहाँ स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध मानव संसाधन, औषधि आपूर्ति, रिकॉर्ड संधारण एवं सेवाओं की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया।

 

निरीक्षण के दौरान टीम में डॉ सिम्मी तिवारी (ज्वाइट डायरेक्टर ), सुश्री मौतुषी देवनाथ (सीनियर कंसलटेंट)डॉ विनीत कुमार पाठक (असिस्टेंट प्रोफेसर) श्री नीरज गौतम (सीनियर कंसलटेंट)व श्री निशांत शर्मा (सीनियर कंसल्टेंट) उपस्थित रहे ,राज्य स्तरसे अधिकारी डॉ. मनोज शुक्ला (GM-RI), डॉ. सुनील वर्मा (संयुक्त निदेशक पैरामेडिकल), डॉ. अमित सिंह (संयुक्त निदेशक प्रशासन) तथा श्री संदीप कनौजिया (ऑडिट ऑफिसर, UPNHM) भी साथ में उपस्थित रहे।

 

टीम ने अपने निरीक्षण के दौरान जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं जनहितकारी बनाने हेतु आवश्यक सुझाव एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon