मुजफ्फरनगर में दाँतो व जबड़े की जाँच की पहली आधुनिक मशीन
मुजफ्फरनगर में दाँतो व जबड़े की जाँच की पहली आधुनिक मशीन डेंटल कोन बीम कम्प्यूटेड टोमोग्राफी (सी बी सी टी ) यानी दाँतो का सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन
मुजफ्फरनगर 11 जनवरी प्राप्त समाचार के अनुसार
कल शाम महावीर चौक स्थित स्वागत होटल में डॉ सुभाष बाल्यान , रेडियोलॉजिस्ट द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन किया जिसमे कि उनके द्वारा रेलवे रोड स्थित सीटी सेंटर पर लगाई जा रही दाँत व जबड़े की जांच की आधुनिक मशीन सी बी सी टी मशीन यानी डेंटल कोन बीम कम्प्यूटेड टोमोग्राफी का उद्घाटन किया गया और इस मशीन की कार्यविधि व उपयोग के बारे में उपस्थित चिकित्सकों को बताया गया। ज्ञात हो यह मुजफ्फरनगर की पहली मशीन है और उसके उपयोग से दाँत चिकित्सा के क्षेत्र में निदान व उपचार के क्षेत्र में और सुगमता आ जाएगी । सी बी सी टी एक तरह की एक्स रे इमेजिंग तकनीक है, जो कि दांतों, हड्डियों, नरम ऊतकों और चेहरे की नसों की तीन आयामों से थ्री डायमेंशनल (3डी) तस्वीरें निकालता है। इससे जबड़े, दांत, नाक के अंदरुनी हिस्से, चेहरे की हड्डियों और साइनस से जुड़ी समस्याओं के बारे में पता लगाया जा सकता है। डॉक्टर इस टेस्ट की सलाह तब देते हैं, जब उन्हें आपके चेहरे के आकार और ढांचे की या फिर दांतों व हड्डियों की सम्पूर्ण जानकारी चाहिए हो जो कि अभी तक उपलब्ध सामान्य एक्स रे में नहीं मिल सकती है। । इसका स्कैन का यह फायदा भी होता है कि सामान्य सिटी स्कैन की तुलना में रेडिएशन से कम संपर्क होता है।
सभा में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी, मुजफ्फरनगर डॉ सुनील कुमार तेवतिया , आई एम ए अध्यक्ष डॉ सुनील चौधरी, दंत चिकित्सक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मनु गर्ग, आई एम ए सचिव डॉ मनोज काबरा , आई एम ए मीडिया प्रभारी डॉ सुनील सिंघल , अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश जैन, डॉ गजराज वीर सिंह , डॉ राजेश मारवाह , डॉ राकेश खुराना , डॉ अशोक सिंघल,डॉ पूजा चौधरी, डॉ अखिल गोयल , डॉ राजबीर सिंह मलिक, डॉ सैयद हसन ,, डॉ अरविंद सैनी, डॉ संजीव लांबा , डॉ योगेंद्र सिंह, डॉ बैकुंठ, डॉ नितिन गुप्ता , डॉ सलूजा , डॉ मानसी व काफ़ी संख्या में अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।


