नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
October 4, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

त्योहारों की खुशी, पारिवारिक ऱिश्तों का उत्सव मनाने व जीवनशैली एवं जिम्मेदारियों को

1 min read

त्योहारों की खुशी, पारिवारिक ऱिश्तों का उत्सव मनाने व जीवनशैली एवं जिम्मेदारियों को

अपग्रेड करने के लिए होम क्रेडिट इंडिया ने लॉंच किया #अपग्रेडवालीदीवाली कैंपेन

 

 

लखनऊ, 23 सितंबर 2025: अग्रणी कनज्यूमर फाइनेंस कंपनी होम क्रेडिट इंडिया ने आज अपने नए त्योहारी कैंपेन – #अपग्रेडवालीदीवाली की शुरुआत की घोषणा की है जो उनके ब्रांड विचार #जिंदगीहिट! का विस्तार है। इस कैंपेन का उद्देश्य देशभर के ग्राहकों में त्योहारी उत्साह लाना है, जिसमें होम क्रेडिट इंडिया के उन सरल और सुविधाजनक वित्तीय समाधानों पर जोर दिया गया है जो जीवनशैली और जिम्मेदारियों को अपग्रेड करना आसान और तनावमुक्त बनाते हैं।

यह नया कैंपेन होम क्रेडिट इंडिया के सोशल चैनलों जैसे फेसबुक, इंस्टाग्रामस,यूट्यूब और लिंक्डइन सहित सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव है।

#अपग्रेडवालीदीवाली कैंपेन इस बात पर जोर देता है कि जहाँ जीवनशैली को अपग्रेड करना एक समझदारी भरा फैसला है, वहीं एक सच्ची और सार्थक दिवाली परंपराओं और पारिवारिक संबंधों को बनाए रखने से आती है। यह अभियान न केवल भौतिक अपग्रेड्स का जश्न मनाता है, बल्कि उन कर्तव्यनिष्ठ अपग्रेड्स का भी जश्न मनाता है जो पारिवारिक रिश्तों को मजबूत करते हैं।

कैंपेन की कथावस्तु (स्टोरीलाइन)

वीडियो एक संयुक्त परिवार के घर में खुलता है, जहाँ तीन पीढ़ियां – पिता, पुत्र और पोता – मौजूद हैं। जहां परिवार दिवाली की तैयारियों में व्यस्त दिख कहा है वहीं पिता अपने पुराने फोन के साथ खरीददारी के फैसले लेने में मशगूल दिखते हैं। बेटा धीरे से उनकी मदद के लिए आगे आता है और उन्हें कुछ आसान अपग्रेड्स का सुझाव देता है जिस पर पिता मज़ाक में कहते हैं कि अब उनका बेटा ही घर के सारे फैसले लेने लगा है।

अगली सुबह, पिता जागते हैं और अपने बिस्तर के पास एक नया फोन पाते हैं, जिसके साथ उनके बेटे का एक दिल छू लेने वाला नोट भी रखा होता है। नोट में बेटे ने पिता को परिवार का एक ऐसा मुखिया बताया है, जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता। साथ ही, उसने जिम्मेदारियों को

साझा करने की अपनी इच्छा भी व्यक्त की है। यह भावुक कदम पीढ़ियों के बीच के अंतर को

कम करता है और इस संदेश को उजागर करता है कि असली नायक वे हैं जो जिम्मेदारियों को मिलकर निभाते हैं। फिल्म का अंत एक खूबसूरत दृश्य के साथ होता है, जिसमें पिता गर्व और खुशी से मुस्कुराते हुए बताते हैं कि होम क्रेडिट इंडिया एक भरोसेमंद साथी है जो टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं और मोबाइल फाइनेंसिंग करता है।

नए दिवाली कैंपेन के बारे में बताते हुए होम क्रेडिट इंडिया के चीफ मार्केटिंग आफीसर आशीष तिवारी ने कहा, “भारत में त्यौहार भावनाओं, एकजुटता और सपनों को पूरा करने के बारे में होते हैं। #अपग्रेडवालीदीवाली के साथ, हम इसी भावना को दर्शाना चाहते थे और यह भी दिखाना चाहते थे कि कैसे होम क्रेडिट इंडिया परिवारों को बिना किसी समझौते के जश्न मनाने में सक्षम बना रहा है। हमारे सरल और ग्राहक-अनुकूल फाइनेंसिंग विकल्प यह सुनिश्चित करते हैं कि किसी की जीवनशैली को अपग्रेड करना , चाहे वह उपकरण हों, गैजेट हों या घर की जरूरतें हों, सहज हो जाए। यह सिर्फ वित्तीय सहायता से कहीं बढ़कर है; यह हमारे संपर्क में आए हर घर में खुशी, गर्व और आत्मविश्वास पैदा करने के बारे में है।”

 

#अपग्रेडवालीदीवाली के साथ, होम क्रेडिट इंडिया हर किसी के लिए वित्तीय साल्यूशन्स को सुलभ और सुविधाजनक बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। परिवारों को उनकी जिम्मेदारियों और जीवनशैली दोनों को अपग्रेड करने का अधिकार देकर, यह ब्रांड यह सुनिश्चित करता है कि उत्सव केवल नए उत्पादों के बारे में नहीं हैं, बल्कि साझा खुशी, गर्व और मजबूत रिश्तों के बारे में हैं जो वास्तव में हर पल को #जिंदगीहिट! बनाते हैं।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon