नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
October 15, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में हुई

1 min read

*जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में हुई बैठक, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को जनपद में पटाखों के विनिर्माण, संग्रहण, विक्रय (ऑनलाइन विक्रय सहित), उपयोग न होने देने के दिये निर्देश।*

माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टे्रट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी दीपावली, छठ पूजा एवं अन्य पर्वों को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए कि “माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश राज्य के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सम्मिलित जनपदों में पटाखों के विनिर्माण, संग्रहण, विक्रय (ऑनलाइन विक्रय सहित), उपयोग पूर्णतया प्रतिबंधित है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर पटाखों का भंडारण या बिक्री न होने पाए। इस दिशा में निरंतर निरीक्षण अभियान चलाया जाए तथा उल्लंघन पाए जाने पर कठोर विधिक कार्रवाई की जाए।” जिलाधिकारी महोदय ने यह भी कहा कि त्योहारों के दौरान वायु गुणवत्ता एवं जनस्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाए, साथ ही आगजनी या दुर्घटनाओं से बचाव हेतु फायर ब्रिगेड व आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट मोड पर रखा जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि “त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर संवेदनशील स्थलों, बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त व फ्लैग मार्च सुनिश्चित करें। सर्राफा मार्केट, प्रमुख बाजारों व धार्मिक स्थलों पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व जवान अपने निर्धारित समय पर उपस्थित रहें।” उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में शांति, सुरक्षा व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संजय कुमार सिंह,नगर मजिस्ट्रेट श्री पंकज कुमार राठौर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, उप जिलाधिकारी सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अंत में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से कहा कि सभी लोग जनजागरूकता अभियान भी चलाएं, ताकि आमजन पटाखों के दुष्प्रभाव एवं उच्चतम न्यायालय के निर्देशों से भलीभांति अवगत रहें।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon