राज्य में प्रति वर्ष 1 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य – विधायक अनिल त्रिपाठी
1 min read
संतकबीरनगर। सोमवार को उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने बताया है कि डी0पी0आर0सी0 हॉल, विकास भवन में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र एवं समाधान समिति संस्था, लखनऊ के सहयोग से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
उक्त कार्यशाला में डा0 अमित सिन्हा, हेड ट्रेनर, नॉलेज पार्टनर, समाधान, लखनऊ एवं अमन कुमार, रिजनल कोऑडिनेटर, नॉलेज पार्टनर, समाधान, लखनऊ द्वारा प्रथम पाली में विश्व विद्यालयों/डिग्री कॉलेजों/इंजीनियरिंग कालेजों/स्टार्ट-अप इन्क्यूवेशन केन्द्रों/आई0टी0आई0 /पॉलीटेक्निक आदि के अन्तिम वर्ष/पास आउट छात्रों/अन्य सम्भावित लाभार्थियों के मध्य योजना का प्रस्तुतिकरण करते हुए अधिक से अधिक शिक्षित युवाओं को सी0एम0 युवा से जोड़ने की कार्यवाही की गयी, तथा उक्त कार्यशाला में द्वितीय पाली में समस्त बैंकों के शाखा प्रबन्धकों/जिला समन्वयकों/एल0डी0एम0/सी0एस0सी0 केन्द्रों के संचालकों/प्रशिक्षण दायी संस्थाओं यथा – आरसेटी, कौशल विकास मिशन आदि व अन्य समस्त स्टेक होल्डर विभागों यथा- एस0आर0एल0एम0 आदि के मध्य योजना के पोर्टल के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण व प्रत्येक जिले के 70-80 इनोवेटिव परियोजनाओं / बिजनेस ऑन व्हील्स / फ्रैंचाइजी बिजनेस के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण करते हुये समस्त स्टेक होल्डर्स को अधिकाधिक शिक्षित युवाओं को इनोवेटिव बिजनेस से जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करने हुए मुख्य अतिथि विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा कार्यशाला में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए प्रोत्साहित किया गया कि मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान उ०प्र० सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजनान्तर्गत समस्त प्रदेश में प्रति वर्ष 01 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने एवं रोजगार उन्मुक्ता हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रारम्भ किया गया है, यह योजना युवाओं के रोजगार हेतु बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। जिससे जनपद के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित होगें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करने हुए आदित्य प्रताप यादव प्रतिनिधि, सदस्य विधान परिषद द्वारा कार्यशाला में उपस्थित लाभार्थियों को लाभ हेतु प्रोत्साहित किया गया।
उपायुक्त उद्योग द्वारा अपने सम्बोधन में सी०एम०युवा के बारें में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया तथा यह भी अवगत कराया गया कि जनपद में निर्धारित लक्ष्य 1700 के सापेक्ष 1266 आवेदन पत्र विभिन्न बैंको को अग्रसारित किया जा चुका है। जिसमें से 376 आवेदन पत्र स्वीकृत हो चुके है, तथा वितरण 353 वितरण हो चुके है। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि जनपद के युवाओं द्वारा सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से अथवा स्वयं भी वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र से सम्पर्क कर सकते है। जिला अग्रणी प्रबन्धक द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि बैंक स्तर से उक्त योजना के अन्तर्गत प्राप्त आनलाईन पत्रों के निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किये जा रहे है। इसी क्रम में समाधान समिति संस्था लखनऊ के डा० अमित सिन्हा एवं उनकी टीम के अजित सिंह एवं अमन कुमार द्वारा योजना का ऑडियों एवं विजुअल प्रस्तुतिकरण किया गया।
जिसमें योजना के प्रत्येक पक्ष को विस्तारित रूप से समझाया गया, तथा 300 से अधिक विजनेस मॉडल (परियोजना) को विजुअली प्रस्तुत करते हुए युवाओं को इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि योजना में कैसे आवेदन करें, कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक है, प्रोजेक्ट रिपोर्ट आनलाइन कैसे सृजित करें, परियोजना हेतु कौन-कौन सी मशीने आवश्यक है, तथा ये कहाँ से प्राप्त होंगी के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया। योजनान्तर्गत ई-रिक्शा/ऑटो के लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया जा सकता है। आनलाइन आवेदन की पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में भी समझाया गया, एवं पंजीकरण भी कराया गया।
कार्यशाला में आदित्य प्रताप यादव, प्रतिनिधि, सदस्य विधान परिषद, अरूण सिंह, जिला मंत्री भा0ज0पा0, भूपेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भा0ज0पा0, राजकुमार शर्मा, उपायुक्त उद्योग, पवन सिन्हा, अग्रणी जिला प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक, उदय नारायण प्रधानाचार्य, आई०टी०आई० मेंहदावल, नीरज कुमार सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, सतीश कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग, उद्योग विभाग के पंकज कुमार पाण्डेय, आशीष कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार, सी0एम0 युवा फेलोज, डिस्ट्रिक मैनेजर रैम्प, श्री नूर अहमद, डी0सी0, एस0बी0आई0, अविनाश राय, प्रतिनिधि क्षेत्रीय प्रबन्धक बड़ौदा यूपी बैंक एवं अन्य जिला बैंक समन्वयक / अधिकारीगण संत कबीर नगर एवं भारी संख्या में जनपद के नव उद्यमी युवा उपस्थित रहें।