सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रामलीला टीला पर सफाई अभियान चलाया और क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
मुजफ्फरनगर 22 सितंबर प्राप्त समाचार के अनुसार
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के अंतर्गत देश भर में विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टिल्ला पर पहुंचे नगर विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सफाई अभियान चलाकर सफाई की व सभी को अपने आस पास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित कर शपथ दिलाई।
रामलीला टीला से कूड़ा डलावघर हटाए जाने पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री कपिल देव, अध्यक्षा नगर पालिका मीनाक्षी स्वरूप व अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह को धन्यवाद देते हुए उनका स्वागत किया। मंत्री कपिल देव ने रामलीला टीला तथा मंदिर की स्वयं सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया और क्षेत्रवासियों से अपने घर के आसपास के वातावरण को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र पाल, जिला मंत्री सुनील दर्शन, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजय सागर, सभासद मनोज वर्मा, राधे वर्मा, संजय शर्मा, विवेक, अनुज पचीसिया, अमित सुधा, आशुतोष वर्मा, मनुप्रिय मजदूर, श्रवण मोघा आदि मौजूद रहे।