राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 की मा0 सदस्य श्रीमती सपना कश्यप की अध्यक्षता में
1 min read
*राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 की मा0 सदस्य श्रीमती सपना कश्यप की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का हुआ भव्य आयोजन*
*मा0 महोदया द्वारा उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना (कोविड) के लाभार्थियों (छात्र/छात्रा) को किये गये लैपटॉप वितरित*
*मा0 महोदया द्वारा किया गया अटल आवासीय विद्यालय, नंगला बुजुर्ग, मुजफ्फरनगर का किया गया निरीक्षण एवं “एक पेड माँ के नाम अभियान” के अन्तर्गत परिसर में लगाये गये फलदार पौधे।*
*मा0 महोदया द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, भोपा का किया गया निरीक्षण एवं “हर घर तिरंगा अभियान”- 2025 के अन्तर्गत बालिकाओं/ छात्राओं को भेंट किये गये तिरंगे*
आज दिनांक-06.08.2025 को राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 की मा0 सदस्य श्रीमती सपना कश्यप के जनपद मुजफ्फरनगर की तहसील जानसठ में आगमन पर पुलिस उपाधीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जानसठ, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, महिला थाना प्रभारी, एच्छिक ब्यूरो प्रभारी, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष प्रभारी निरीक्षक, स्वास्थ्य विभाग प्रतिनिधि, वन दरोगा, महिला चौकी प्रभारी एवं डॉ राजीव कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर किया गया स्वागत। जन प्रतिनिधियों,भाजपा कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों एवं क्षेत्रावासियों द्वारा अंगवस्त्र एवं पगड़ी भेंटकर किया गया अभिनन्दन।*
मा0 महोदया द्वारा तहसील जानसठ के सभागार में महिलाओं संबंधी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु “जागरूकता चौपाल एवं महिला जनसुनवाई” की गयी। मा0 महोदया के समक्ष कुल 12 प्रार्थना पत्र/शिकायती पत्र प्राप्त हुये, जिसमें मा0 महोदया द्वारा संबंधित अधिकारियों को उक्त प्रकरणों को समयान्तर्गत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया एवं पूर्व में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा भी की गयी। मा0 महोदया द्वारा उ0प्र0 बाल सेवा योजना (कोविड) के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों (छात्र/छात्रा) को लैपटॉप वितरित किये गये।
तहसील जानसठ क्षेत्र में “भ्रमण/निरीक्षण कार्यक्रम” के दौरान मा0 महोदया का श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय, नंगला बुजुर्ग, मुजफ्फरनगर आगमन पर वार्डन/प्रधानाचार्य एवं छात्राओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।।
माननीय महोदया ने अटल आवासीय विद्यालय में निरीक्षण के दौरान छात्र/छात्राओं हेतु आवासीय व्यवस्था, भोजन व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी एवं “एक पेड माँ के नाम” अभियान के अन्तर्गत वन विभाग के सहयोग से अटल आवासीय विद्यालय परिसर में छात्र/छात्राओं के साथ फलदार वृक्ष लगाये गये।
इसके उपरांत मा0 महोदया द्वारा भोपा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने विद्यालय परिसर, आवासीय व्यवस्था, भोजन व्यवस्था के विषय में विद्यालय वार्डन से जानकारी प्राप्त की एवं “हर घर तिरंगा अभियान—2025” के अन्तर्गत उपस्थित सभी बालिकाओं/ छात्राओं को तिरंगे भेंट किये गये।
सभागार, तहसील जानसठ में आयोजित “महिला जागरूकता चौपाल एवं महिला जानसुनवाई कार्यक्रम” में पुलिस उपाधीक्षक सुश्री ऋषिका सिंह, नायब तहसीलदार श्री बृजेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सुश्री विशाखा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जानसठ श्री राजीव कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री विंद्यान्चल शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक रेणू सक्सेना, महिला थाना प्रभारी मुजफ्फरनगर श्रीमती संगीता चौधरी, एच्छिक ब्यूरो प्रभारी सुमनलता कौर, महिला चौकी प्रभारी प्रीति चहल, उप निरीक्षक ज्योति यादव एवं उप निरीक्षक ज्योति तोमर, स्वास्थ्य विभाग से डा0 पूनमलता, वन दरोगा दीपांजली शर्मा एवं कुमार शाहू, बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ राजीव कुमार, श्रीमती पूजा नरूला, संरक्षण अधिकारी नीना त्यागी, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण श्री सुधीर बालियान एवं संबंधित अधिकारीगण/कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, क्षेत्रवासी एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय से सचिन कुमार, नाथीराम आदि उपस्थित रहे।
उक्त भ्रमण/ निरीक्षण कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी जानसठ श्री जयेंद्र सिंह एवम तहसीलदार जानसठ श्रीमती श्रद्धा गुप्ता के मार्गदर्शन में तहसील जानसठ कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।