यूपी एसटीएफ की जबरदस्त उपलब्धि: आधा दर्जन ठग गिरफ्तार
1 min read
यूपी एसटीएफ की जबरदस्त उपलब्धि: आधा दर्जन ठग गिरफ्तार
टेलीकॉम कम्पनी के अधिकारियों से सांठगांठ कर साइबर क्राइम करने वाले गिरोहों को फर्जी तरीके से सिमकार्ड उपलब्ध कराने वाले संगठित गिरोह के सरगना सहित 06 सदस्य जनपद-चित्रकूट से गिरफ्तार।
लखनऊ 16 मई प्राप्त समाचार के अनुसार
दिनांकः 15-05-2025 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को वोडाफोन आइडिया कम्पनी के अधिकारियों से सांठगांठ कर फर्जी तरीके से पीओएस एजेंट बनाकर उन पीओएस की आईडी का प्रयोग कर फर्जी तरीके से सिमकार्ड एक्टिवेट कर डिजिटल अरेस्ट, स्टाक मार्केट, पार्सल स्कैम, आदि तरीके से साइबर क्राइम करने वाले गिरोहों को उपलब्ध कराने वाले संगठित गिरोह के सरगना सहित 06 सदस्यों को राजापुर जनपद चित्रकूट से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. ओमप्रकाश अग्रहरि उर्फ टीटू पुत्र स्व0 जगतनरायण निवासी सरांय तलैया राजापुर थाना राजापुर जनपद चित्रकूट शिक्षा- बीए, उम्र 37 वर्ष। (प्रोपराइटर अग्रहरि कम्युनिकेशन) (गैग लीडर)
2. शिवदयाल निषाद पुत्र सदाशिव निषाद निवासी बरगदी पुरवा बेराउर बांगर थाना राजापुर जनपद चित्रकूट शिक्षा- बीए, उम्र 35 वर्ष। (टेरीटरी सेल्स एक्जीक्यूटिव वोडाफोन आइडिया राजापुर चित्रकूट)
3. राहुल पाण्डेय पुत्र मनी शंकर पाण्डेय निवासी पाण्डेय पुरवा थाना राजापुर जनपद चित्रकूट शिक्षा- बीए एलएलबी, उम्र 30 वर्ष। (प्रोपराइटर नित्या इंटरप्राइजेज व डीएसई अग्रहरि कम्युनिकेशन)
4. जितेन्द्र कुमार पुत्र षिवपूजन निवासी पश्चिम नाका राजापुर थाना राजापुर जनपद चित्रकूट शिक्षा- बीए, उम्र 29 वर्ष। ( टेरीटरी सेल्स एक्जीक्यूटिव वोडाफोन आइडिया कौशाम्बी)
5. शिवबाबू पुत्र लालबाबू निवासी बरगदी का पुरवा बेराउर बांगर थाना राजापुर जनपद चित्रकूट शिक्षा-बीए, उम्र 32 वर्ष। (पीओएस एजेंट)
6. सुरेन्द्र सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी लूपलाइन राजापुर थाना राजापुर जनपद चित्रकूट शिक्षा-बीटीसी, बीएड , उम्र 34 वर्ष। (प्रोपराइटर रवि जनसेवा व स्टूडियो)
बरामदगी-
1- 31 अदद मोबाइल फोन।
2- 87 अदद कूटरचित आधार कार्ड।
3- 514 अदद प्रीएक्टिवेटेड सिम कार्ड वोडाफोन आइडिया कम्पनी।
4- 505 अदद अनएक्टिवेटेड ब्लैंक सिम कार्ड वोडाफोन आइडिया कम्पनी।
5- 30 अदद अनएक्टिवेटेड ब्लैंक सिम कार्ड रिलायंसजियो कम्पनी।
6- 26 अदद अनएक्टिवेटेड ब्लैंक सिम कार्ड भारतीय एयरटेल कम्पनी।
7- 03 अदद बायोमैट्रिक स्कैनर।
8- 01 अदद सीपीयू।
9- रूपये 7250 नकद।
गिरफ्तारी का दिनांक, स्थान व समयः- स्थानः बरगदी पुरवा बेराउर थाना क्षेत्र राजापुर चित्रकूट, दिनांकः 15-05-2025 समयः 23ः15 बजे।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को डिजिटल अरेस्ट, स्टाक मार्केट, पार्सल स्कैम, आदि तरीके से साइबर क्राइम करने वाले संगठित गिरोहों को अनाधिकृत तरीके से सिम कार्ड एक्टीवेट कर उपलब्ध कराने वाले पीओएस एजेन्टों एवं डिस्ट्रीब्यूटर के सम्बन्ध में लगातार षिकायते प्राप्त हो रही थी। जिसके क्रम में श्री विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण मे एस0टी0एफ0 मुख्यालय स्थित साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसचूना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के क्रम में ज्ञात हुआ कि ओम प्रकाश अग्रहरि ‘‘अग्रहरि कम्युनिकेशन’’ राजापुर वोडाफोन आइडिया कम्पनी का वर्ष 2023 में डिस्ट्रीब्यूटर रहा है। अपने साथियों व वोडाफोन आइडिया कम्पनी के अधिकारियों के साथ मिलकर, फर्जी तरीके से पीओएस एजेंट बनवाकर उन पीओएस एजेंटो की पीओएस आईडी व उनके नम्बर पर आने वाले ओटीपी का एक्सेस लेकर अपने गैंग के सदस्यों के माध्यम से अनाधिकृत तरीके से सिम कार्ड एक्टिवेट कर, डिजिटल अरेस्ट, स्टाक मार्केट, पार्सल स्कैम, आदि तरीके से साइबर क्राइम करने वाले संगठित गिरोहों को उन सिम कार्डों को ऊंचे दामों पर बेचता था।
उपरोक्त प्रकरण पर तकनीकी विषेषज्ञता के आधार पर विष्लेषण एवं मुखबिर के माध्यम से सूचना संकलित करते हुए दिनांक 15-05-2025 को एसटीएफ टीम द्वारा उपरोक्त संगठित गिरोह के सरगना सहित 06 अभियुक्तों को थाना क्षेत्र राजापुर चित्रकूट से गिरफ्तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ मेे पता चला कि ओम प्रकाश अग्रहरि द्वारा वर्ष 2006 में अग्रहरि कम्युनिकेशन नाम से फर्म बनाकर हच कम्पनी से डिस्ट्रीब्यूटरशिप ली गयी थी। वर्ष 2009 से 2014 तक शिवदयाल निषाद, अग्रहरि कम्युनिकेशन में डीएसई (डायरेक्ट सेल्स एक्जिक्यूटिव)के पद पर रहा। वर्ष 2015 से 2019 तक वोडाफोन कम्पनी मे पीएसआर (पाइलेट सेल्स रिप्रजेंटेटिव) रहा इसके बाद वर्ष 2019 से 2021 तक रिलायंस जियो कम्पनी मे जेपीएम (जियो प्वाइंट मैनेजर) रहा। पुनः वर्ष 2021 में वोडाफोन आइडिया कम्पनी में टीएसई (टेरीटरी सेल्स एक्जिक्यूटिव) के पद पर ज्वाइन किया। राहुल पाण्डेय ने वर्ष 2017 में अग्रहरि कम्युनिकेशन में डीएसई (डायरेक्ट सेल्स एक्जिक्यूटिव) के पद पर ज्वाइन किया और 2023 तक रहा। नवम्बर 2023 में वीआई कम्पनी द्वारा अग्रहरि कम्युनिकेशन को बंद कर दिया गया। दिसम्बर 2023 में राहुल पाण्डेय द्वारा अपनी खुद की फर्म नित्या इंटर प्राइजेज बनाकर वीआई की डिस्ट्रीब्यूटरशिप ली गयी। शिवदयाल निषाद का चचेरा भाई शिवबाबू वर्ष 2017 से 2023 तक अग्रहरि कम्युनिकेशन में प्रमोटर के पद पर नौकरी करता था व पीओएस का भी काम करता था। उपरोक्त चारों लोगों ने अधिक धन अर्जित करने की लालच में प्लान बनाया कि यदि हम लोग फर्जी पीओएस एजेंट बनाकर उनकी आईडी से कस्टमर की दो बार केवाईसी करके दो सिम एक्टिवेट करे व कस्टमर को एक ही दें व एक अपने पास रख लें तो अच्छा खासा धन कमा सकते हैं। इसके बाद शिवदयाल, ओमप्रकाश अग्रहरि, राहुल व शिवबाबू मिलकर जो कस्टमर सिम लेने आते थे उनके नाम से दो सिमकार्ड एक्टिवेट कर उनका बायोमैट्रिक कराकर उनके नाम से पीओएस रजिस्टर्ड करा लेते थे फिर उनको एक सिम दे देते थे व पीओएस में रजिस्टर्ड सिम कार्ड अपने पास रख लेते थे। पीओएस की आईडी व उसके सिम पर आये ओटीपी का प्रयोग कर शिवदयाल, ओमप्रकाश अग्रहरि, राहुल पाण्डेय, शिवबाबू कस्टमर की दो सिम कार्ड डिजिटल केवाईसी के माध्यम से एक्टिवेट कर कस्टमर को एक सिम देते थे व एक अपने पास रख लेते थे। जब एक्टिवेटेड सिम कार्ड 200-300 की मात्रा मे एकत्र हो जाता था तो उसको शिवदयाल व जितेन्द्र कुमार (उस समय रिलायंस जियों कम्पनी का कर्मचारी था और शिवदयाल का दोस्त था) के साथ कौशाम्बी जाकर संदीप पाण्डेय निवासी थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज को दे देते थे संदीप, शिवदयाल व जितेन्द्र को बाजार के रेट से अधिक कीमत देकर वो सिम कार्ड खरीदता था। सिम कार्ड एक्टिवेट करने के लिए इन लोगों द्वारा फर्जी आधार कार्ड का भी प्रयोग किया जाता था। फर्जी आधार कार्ड बनाने का कार्य यह लोग रवि स्टूडियो लूपलाइन राजापुर के सुरेन्द्र सिंह के साथ मिलकर करते थे। राजू मोबाइल, अशोक किराना, दिनेश मोबाइल नाम से भी इन्ही लोगों द्वारा वर्ष 2023 में पीओएस बनवाये गये थे और उनकी आईडी का प्रयोग एवं प्रतिरूपण कर उनके नम्बर पर आये ओटीपी का अनाधिकृत तरीके से एक्सेस कर उनकी आईडी को लागिन कर इन लोगों ने ही अक्टूबर 2023 से मार्च 2024 तक सिम कार्ड जारी किये थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गिरोह द्वारा पिछले 02-03 वर्षों में लगभग 10,000 से अधिक सिम कार्ड अनाधिकृत तरीके से एक्टिवेट किये गये हैं। अभियुक्तों द्वारा दी गयी जानकारी के माध्यम से गिरोह के अन्य सदस्यो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्तों से बरामद इलेक्ट्रानिक उपकरणों का फारेंसिक परीक्षण शीघ्र कराया जायेगा।
उपरोक्त गैग के विरूद्ध थाना राजापुर जनपद चित्रकूट में मु0अ0सं0 115/2025 धारा- 34/419/420/465/467 /468/471/ भा0द0वि0 व 66 सी, 66 डी आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है।


