युवा हृदय सम्राट प्रमुख युवा उद्यमी और प्रमुख समाजसेवी विशु तायल का शीघ्र ही होगा मुजफ्फरनगर में नागरिक अभिनंदन।
1 min read
[espro-slider id=3050] मुजफ्फरनगर 2 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार श्री राम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर मुजफ्फरनगर जनपद के प्रमुख युवा उद्यमी प्रमुख समाजसेवी और युवा हृदय सम्राट भाई विशु तायल का शीघ्र ही शिव चौक पर युवाओं द्वारा उनके द्वारा की जा रही समाज सेवा के दृष्टिगत भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र की विशेष कवरेज के अनुसार विगत दिनों से युवा हृदय सम्राट युवा उद्यमी और प्रमुख युवा समाजसेवी श्री राम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विशु तायल द्वारा समाज के हर वर्ग हर समुदाय और सभी क्षेत्रों में समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई जा रही है इसी को दृष्टिगत मुजफ्फरनगर के युवाओं ने कार्यक्रम बनाया है कि मुजफ्फरनगर की हृदय स्थली शिव चौक पर बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा युवा हृदय सम्राट श्री विशु तायल का भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाए ताकि श्री विशु तायल इसी प्रकार समाज की सेवा में बिना किसी भेदभाव के लगे रहे, दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र की विशेष कवरेज के अनुसार उल्लेखनीय है कि विगत दिनों से युवा हृदय सम्राट श्री विशु तायल समाज के हर वर्ग की सेवा में अपने को समर्पित किए हुए हैं युवाओं ने श्री विशु तायल से अनुरोध किया है कि वह सक्रिय राजनीति में सहभागिता करें ताकि आम जनता की सेवा करने का मौका और अधिक श्री विशु तायल को मिल सके विशु तायल एक ऐसे इंसान है जो बिना किसी भेदभाव के सभी की सेवा में अपने को समर्पित किए हुए हैं जहां एक और श्री विशु तायल प्रमुख उद्यमी और प्रमुख उद्योगपति है वहीं दूसरी ओर श्री विशु तायल बहुत ही बेहतरीन इंसान है रहम दिल और बेहतरीन प्रमुख युवा नेता है जिनकी समाज को बहुत अधिक आवश्यकता है उल्लेखनीय है कि श्री विशु तायल निरंतर और नियमित रूप से समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं जिसकी पूरे जनपद के हर वर्ग में प्रशंसा हो रही है हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी लोगों को जोड़कर चल रहे हैं श्री विशु तायल की आम जनमानस में लोकप्रियता हो गई है कि श्री विश्व तायल ही ऐसे प्रमुख युवा नेता है जो समाज को सही दिशा देकर समाज की दशा सुधार कर देश की चौमुखी विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं उल्लेखनीय है कि श्री विशु तायल हर धर्म का बेहद सम्मान करते हैं और सभी धर्म के कार्यक्रमों में निरंतर और नियमित रूप से शिरकत भी करते हैं आज जनपद का युवा एकमत होकर श्री विशु तायल को अपना प्रेरणा स्रोत मान रहा है।