कई जनपदों में बदमाशों के खिलाफ जंग छेड़ चुके जांबाज आईपीएस ओमवीर सिंह अब डीसीपी पश्चिम लखनऊ की संभाल रहे कमान।
1 min read
लखनऊ 3 अगस्त प्राप्त समाचार के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में अपराध जगत में तहलका मचाते हुए अपराधियों की नानी याद दिलाने वाले अपराधियों के खिलाफ योजना के साथ जंग छेड़ने में माहिर जांबाज आईपीएस ओमवीर सिंह अब डीसीपी पश्चिम क्षेत्र लखनऊ के पद की कमान बखूबी संभाल रहे हैं
हालांकि हाल में ही उनका स्थानांतरण जनपद गाजीपुर से लखनऊ में हुआ है गाजीपुर से पूर्व में जनपद मुजफ्फरनगर मथुरा आदि कई संवेदनशील जनपदों में रहकर ओमवीर सिंह बदमाशों के विरुद्ध जबरदस्त उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र की टीम ने गत दिवस लखनऊ पश्चिम के डीसीपी आईपीएस श्री ओमवीर सिंह से मुलाकात कर उनसे कानून व्यवस्था के संबंध में वार्ता की दैनिक सूरज केसरी को लखनऊ पश्चिम के नव आगंतुक डीसीपी श्री ओमवीर सिंह ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध कार्य करना और जनता को न्याय दिलाना जनता की सुरक्षा करना यह पुलिस का रूटीन वर्क होता है जो हम सभी को करना भी चाहिए और हम कर भी रहे हैं बेहतर पुलिसिंग से ही हम आम नागरिकों आम जनता की बेहतर सुरक्षा करते हुए अपराध जगत को समाप्त करते हुए भयमुक्त वातावरण अपराधमुक्त वातावरण की स्थापना बेहतर ढंग से कर सकते हैं जनता के सहयोग से ही बेहतर पुलिसिंग संभव है डीसीपी पश्चिम क्षेत्र लखनऊ श्री ओमवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंतव्य के अनुरूप जन सुरक्षा हेतु अपराध जगत का खात्मा किया जाना बेहद जरूरी है एक से बढ़कर एक अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बदमाशों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल करने वाले डीसीपी पश्चिम क्षेत्र लखनऊ श्री ओमवीर सिंह का कहना है

कि बदमाशों के विरुद्ध उनके द्वारा चलाए जा रहा है अभियान लगातार जारी है और जारी रहेगा ताकि आम जनमानस अपने को सुरक्षित महसूस कर सके इसके लिए जनसुनवाई के माध्यम से आम जनता को न्याय देना भी पुलिस का परम कर्तव्य है और ड्यूटी भी है जिसे हम लोग निभा रहे हैं वास्तव में आईपीएस श्री ओमवीर सिंह बहुत ही बेहतरीन कार्य प्रणाली के धनी परिश्रमी और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी है जिनकी कार्यप्रणाली की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है नवीन पारी नवीन तैनाती के लिए डीसीपी पश्चिम क्षेत्र लखनऊ आईपीएस श्री ओमवीर सिंह को बहुत-बहुत बधाइयां

