नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
November 19, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

बिजली के तार ट्यूबवेल उपकरण चोर गैंग से भोपा पुलिस की मुठभेड़

1 min read

बिजली के तार ट्यूबवेल उपकरण चोर गैंग से भोपा पुलिस की मुठभेड़:पीसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने किया खुलासा: चोरी के 10 मामलों का पटाक्षेप *मुजफ्फरनगर 13 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता करके जबरदस्त खुलासा किया है और बताया है कि थाना भोपा पुलिस द्वारा ट्यूबवैल से विद्युत उपकरण चोरी के 10 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़, 02 चोर अभियुक्तगण घायल सहित 05 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।*

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से 14 विद्युत मोटर, 02 अवैध तमंचा मय जिन्दा व खोखा कारतूस, 03 चाकू, 14.822 किलोग्राम एल्यूमीनियम व कॉपर का तार, चोरी करने उपकरण आदि बरामद।*

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा श्री देववृत वाजपेई तथा थाना प्रभारी भोपा श्री जसवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 12/13.11.2025 की रात्रि को थाना भोपा पुलिस द्वारा निरगाजनी झाल पर चौकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि निरगाजनी झाल से बसेडा की ओर जाने वाले रास्ते पर मध्य गंग नहर की कच्ची पटरी पर 02 लोग अवैध शस्त्रों के साथ मौजूद है तथा उनके पास चोरी की विद्युत मोटर व उपकरण भी हैं। सूचना पर थाना भोपा पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तो वहां 02 संदिग्ध लोग दिखाई दिये। पुलिस टीम संदिग्धों के पास पहुंची तो अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी तथा ईंख के खेतों में छिप गये। अभियुक्तगण द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की घेराबन्दी की गयी तथा आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु अभियुक्तगण पर चेतावनी को कोई असर नही हुआ। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें दोनों अभियुक्त घायल हो गये। थाना भोपा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से अवैध शस्त्र, एल्यूमिनियम व कॉपर के तार, चोरी करने के उपकरण तथा 06 विद्यत मोटर बरामद की गयी। पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा ट्यूबवैल से विद्युत मोटर व उपकरण आदि चोरी करने का कार्य किया जाता है। हमने ये विद्युत मोटर व तार आदि अपने साथी अफसर पुत्र जाफर निवासी नया गांव थाना भोपा, मु0नगर के साथ मिलकर कुछ दिन पूर्व थानाक्षेत्र भोपा, ककरौली, फुगाना व भौराकलां में अलग-अलग स्थानों से चोरी की थी। हमनें चोरी किये गये विद्युत उपकरण व मोटर आदि को शमशाद व नौशाद पुत्रगण मुमताज, नौशाद पुत्र आशमौहम्मद व नौमान को बेचा था जो उनके द्वारा मध्य गंगनहर के पास एक खण्डहर में छिपाकर रखा गया है। आज हम उनको इन चोरी की गयी मोटर को बेचने जा रहे थे। वह लोग इन मोटरों व तार को खरीदने के लिए खंडहर में हमारा इंतजार कर रहे हैं । थाना भोपा पुलिस द्वारा घायल बदमाशों को उपचार हेतु भिजवाया गया तथा बदमाशों द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर खंडहर की घेराबन्दी की गयी तथा वहां पर मौजूद 03 अभियुक्तगण को भागने का अवसर दिए बिना गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से छिपाकर रखी गयी 08 विद्युत मोटर, तांबा व एल्यूमीनियम का तार, केबल के टुकडे आदि तथा 03 अवैध चाकू बरामद किये गये। थाना भोपा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1.* महताब पुत्र इन्तियाज निवासी ग्राम नंगला बुजुर्ग थाना भोपा, मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 40 वर्ष (घायल)

*2.* सुशील पुत्र रामकिशन निवासी खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 45 वर्ष, (घायल)

*3.* शमशाद पुत्र मुमताज निवासी ग्राम नन्हेडी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 32 वर्ष

*4.* नौशाद पुत्र आस मौहम्मद निवासी ग्राम नन्हेडी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 45 वर्ष

*5.* नौमान पुत्र फुरकान निवासी ग्राम नूर नगरियाना कस्बा व थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 25 वर्ष

 

*वांछित अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1.* अफसर पुत्र जाफर निवासी नया गांव थाना भोपा, मुजफ्फरनगर

*2.* नौशाद पुत्र मुमताज निवासी नन्हेडी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर

*बरामदगी का विवरण-*

🔸 14 विद्युत मोटर

🔸 02 अवैध तमंचा 315 बोर

🔸 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर

🔸 03 अवैध चाकू

🔸 एल्यूमिनियम व कॉपर का तार (14.822 किलो ग्राम)

🔸 केबल के टुकडे

🔸 चोरी करने के उपकरण ( प्लास, पेचकस, हथोडा, सब्बल आदि)

 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

*1.* मु0अ0सं0-381/2025 धारा 109(1),317(4) बीएनएस व 3/4/25/27 आयुध अधिनियम थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

 

*अनावरित किये गये अभियोगों का विवरण*

*1.* मु0अ0सं0- 366/25 धारा 305,331(4),317(4) बीएनएस थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*2.* मु0अ0सं0 342/2025 धारा 305ए,331(4) बीएनएस थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*3.* मु0अ0सं0 380/2025 धारा 305 बीएनएस थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*4.* मु0अ0सं0- 160/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।

*5.* मु0अ0सं0- 86/25 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।

*6.* मु0अ0सं0- 91/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*7.* मु0अ0सं0- 92/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*8.* मु0अ0सं0- 93/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*9.* मु0अ0सं0- 94/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*10.* मु0अ0सं0- 95/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त महताब उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0- 399/18 धारा 379/411 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*2.* मु0अ0सं0- 400/18 धारा 307 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*3.* मु0अ0सं0- 401/18 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*4.* मु0अ0सं0- 403/18 धारा 414 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*5.* मु0अ0सं0- 952/16 धारा 147,148,323,332,336,504,506 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*6.* मु0अ0सं0- 381/2025 धारा 109(1),317(4) बीएनएस व 3/4/25/27 आयुध अधिनियम थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*7.* मु0अ0सं0- 366/2025 धारा 305,331(4),317(4) बीएनएस थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*8.* मु0अ0सं0- 160/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।

*9.* मु0अ0सं0- 86/25 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।

*10.* मु0अ0सं0- 91/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*11.* मु0अ0सं0- 92/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*12.* मु0अ0सं0- 93/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*13.* मु0अ0सं0- 94/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*14.* मु0अ0सं0- 95/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*15.* मु0अ0सं0 342/2025 धारा 305ए,331(4) बीएनएस थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*16.* मु0अ0सं0 380/2025 धारा 305 बीएनएस थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

 

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त सुशील उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0- 366/25 धारा 305,331(4),317(4) बीएनएस थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*2.* मु0अ0सं0- 160/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।

*3.* मु0अ0सं0- 86/25 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।

*4.* मु0अ0सं0- 91/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*5.* मु0अ0सं0- 92/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*6.* मु0अ0सं0- 93/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*7.* मु0अ0सं0- 94/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*8.* मु0अ0सं0- 95/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*9.* मु0अ0सं0 342/2025 धारा 305ए,331(4) बीएनएस थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*10.* मु0अ0सं0 380/2025 धारा 305 बीएनएस थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*11.* मु0अ0सं0- 381/2025 धारा 109(1),317(4) बीएनएस व 3/4/25/27 आयुध अधिनियम थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त शमशाद उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0- 366/25 धारा 305,331(4),317(4) बीएनएस थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*2.* मु0अ0सं0- 160/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।

*3.* मु0अ0सं0- 86/25 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।

*4.* मु0अ0सं0- 91/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*5.* मु0अ0सं0- 92/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*6.* मु0अ0सं0- 93/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*7.* मु0अ0सं0- 94/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*8.* मु0अ0सं0- 95/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*9.* मु0अ0सं0 342/2025 धारा 305ए,331(4) बीएनएस थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*10.* मु0अ0सं0 380/2025 धारा 305 बीएनएस थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*11.* मु0अ0सं0- 381/2025 धारा 109(1),317(4) बीएनएस व 3/4/25/27 आयुध अधिनियम थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0- 366/25 धारा 305,331(4),317(4) बीएनएस थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*2.* मु0अ0सं0- 160/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।

*3.* मु0अ0सं0- 86/25 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।

*4.* मु0अ0सं0- 91/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*5.* मु0अ0सं0- 92/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*6.* मु0अ0सं0- 93/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*7.* मु0अ0सं0- 94/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*8.* मु0अ0सं0- 95/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*9.* मु0अ0सं0 342/2025 धारा 305ए,331(4) बीएनएस थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*10.* मु0अ0सं0 380/2025 धारा 305 बीएनएस थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*11.* मु0अ0सं0- 381/2025 धारा 109(1),317(4) बीएनएस व 3/4/25/27 आयुध अधिनियम थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*12.* मु0अ0सं0- 402/21 धारा 323,325,452,504,506 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त नौमान उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0- 366/25 धारा 305,331(4),317(4) बीएनएस थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*2.* मु0अ0सं0- 160/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।

*3.* मु0अ0सं0- 86/25 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।

*4.* मु0अ0सं0- 91/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*5.* मु0अ0सं0- 92/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*6.* मु0अ0सं0- 93/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*7.* मु0अ0सं0- 94/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*8.* मु0अ0सं0- 95/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

*9.* मु0अ0सं0 342/2025 धारा 305ए,331(4) बीएनएस थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*10.* मु0अ0सं0 380/2025 धारा 305 बीएनएस थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*11.* मु0अ0सं0- 381/2025 धारा 109(1),317(4) बीएनएस व 3/4/25/27 आयुध अधिनियम थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण महताब व सुशील द्वारा बताया गया कि वे लोग अपने साथियों के साथ ट्यूबवैलों से विद्युत मोटर, तार, स्टार्टर, कट-आउट आदि उपकरण चोरी करते हैं तथा चोरी किये गये सामान को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं. हमारे द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा, ककरौली, फुगाना, भौराकलां थानाक्षेत्र के अन्तर्गत कई ट्यूबवैलों से विद्युत मोटर व उपकरणों की चोरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त शमशाद, नौशाद व नौमान द्वारा बताया गया कि हम लोग चोरी के सामान को खरीदने का कार्य करते हैं। हम लोग विद्युत मोटर आदि को सस्ते दामों पर खरीदते हैं तथा बाद में उनसे तार निकालकर उंचे दामों पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। हमने सुशील व महताब से मोटर व तार आदि खरीदकर इस खंडहर में छिपाकर रखे थे। आज हम इनसे और माल खरीदने तथा एकत्रित माल को लेजाने के इरादे से आये थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया।

 

*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम का विवरण-*

*1.* प्र0नि0 श्री जसवीर सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*2.* व0उ0नि0 श्री कर्मवीर सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*3.* उ0नि0 श्री सपन चौधरी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*4.* उ0नि0 श्री गजेन्द्र सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*5.* उ0नि0 श्री सुमित चौधरी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*6.* है0का0 688 आदित्य चौधरी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*7.* है0का0 826 नरेन्द्र कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*8.* है0का0 325 विनय कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*9.* का0 631 प्रवीन कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*10.* का0 05 गौरव कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*11.* का0 2115 रितिक थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*नोट-* उक्त सराहनीय कार्य करने वाली थाना भोपा पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। साथ ही सराहनीय कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले मुख्य आरक्षी आदित्य, मुख्य आरक्षी विनय, आरक्षी रितिक, आरक्षी गौरव व आरक्षी प्रवीन को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon