नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
October 4, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

सीओ ने मेंहदावल सर्किल के सभी थानों के विवेचकों का किया अर्दली रुम


शनिवार को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह ने मेंहदावल सर्किल के थाना मेंहदावल,बखिरा,बेलहरकला,धर्मसिंहवा के थाना प्रभारियों व थानों पर नियुक्त समस्त उपनिरीक्षकगण का थाना मेंहदावल पर ओ0आर0 किया गया। अर्दली रुम के दौरान क्षेत्राधिकारी मेंहदावल ने थाने पर अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत रुप से वार्ता करते हुये लम्बित होने के कारण की समीक्षा की एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने को लेकर सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया ।

साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने तथा क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये । उन्होंने विवेचकों को भविष्य में विवेचनाओं के प्रति लापरवाही एवं शिथिलता न बरतने हेतु चेतावनी दी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त विवेचकों के विवेचनाओं की निरंतर समीक्षा कर विवेचनाओं का समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल सतीश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक बखिरा राकेश कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक धर्मसिंहवा सुश्री सरोज शर्मा, थानाध्यक्ष बेलहरकला श्याम मोहन सहित अन्य अधि0/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon