नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9412807565,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
October 4, 2025

Suraj Kesari

No.1 Digital News Channel of India

पाकिस्तान समर्थक देश विरोधी व्हाट्सएप ग्रुप चलाकर मुजफ्फरनगर में दंगा भड़काने की साजिश:चार और गिरफ्तार

1 min read

पाकिस्तान समर्थक देश विरोधी व्हाट्सएप ग्रुप चलाकर मुजफ्फरनगर में दंगा भड़काने की साजिश:चार और गिरफ्तार

*मुजफ्फरनगर 23 जुलाई प्राप्त समाचार के अनुसार थाना ककरौली पुलिस द्वारा साजिश के तहत साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने के उद्देश्य से पाकिस्तान की वीडियो को जनपद मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार।*

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा एवं थानाध्यक्ष ककरौली के कुशल नेतृत्व में थाना ककरौली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* जनपद मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट की रोकथाम हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की सतत निगरानी की जाती रही है। इसी क्रम में सोशल मीडिया मानिट्रिंग के माध्यम से थाना ककरौली पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ककरौली के कुछ व्यक्ति ककरौली युवा एकता व्हाटसएप ग्रुप पर एक लोमहर्षक, खतरनाक एवं सनसनीखेज, वीडियो और आडियो वायरल कर रहे है, जिसमें एक घर में महिला व छोटे-छोटे बच्चों की लाश खून में लथपथ पडी हुई है। साथ ही एक आडियो डाली जा रही है जिसमें यह कहा जा रहा है कि *यह वीडियो जनपद मुरादाबाद के ग्रांम मंसूरपुर थारक नंगला के पास की है, जहाँ बजरंग दल के कुछ लोग मुस्लिम घरों में घुसकर लोगों को काट रहे है, उनकी हत्या कर रहे है, किसी को नहीं छोड रहे है, छोटे हो बडे हों, महिला हो, बच्चो हों, उस आडियो में यह भी बोला जा रहा है कि इस प्रकार कई गाँव में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा मुसलमानों की हत्या की जा रही है और इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर वायरल करने की अपील की जा रही है।* इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना ककरौली पुलिस की एक टीम गठित की गयी और अफवाह फैलाकर जनपद, राज्य व देश में साम्प्रदायिक नफरत व हिंसा करवाने की घोर आपराधिक योजना बनाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की गयी। खतरनाक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एवं देश में पूर्वनियोजित साम्प्रदायिक हिंसा व अशांति फैलाने के लिए साजिश की जा रही थी, जिससे अराजकता का माहौल हो सकता था जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए दिनांक 21.07.2025 को व्हाटसएप ग्रुप में भ्रामक आडियो व वीडियो डालने वाले 03 अभियुक्तगण को थाना ककरौली व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था तथा इस सम्बन्ध में थाना ककरौली पर मुकदमा अपराध संख्या 111 /2025 अन्तर्गत धारा 55/61(2)/ 103(2)/ 113(3)/ 147/152/196/197/299/351(3)/ 353(2) बीएनएस व 13 UAPA Act 1967 व 67 आईटी एक्ट एवं 7 सीएल एक्ट पंजीकृत किया गया था।

थाना ककरौली पुलिस द्वारा खतरनाक उद्देश्यों की पूर्ती के लिये साजिश के तहत उक्त वीडियो व आडियो को विभिन्न ग्रुपों में प्रसारित करने वाले अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु भी लगातार प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में आज दिनांक 23.07.2025 को थाना ककरौली पुलिस द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में संचालित व्हाटसएप ग्रुप *“UMMATI GROUP”* में तथा पूर्व में प्रकाश में आये अन्य व्हाटसएप ग्रुपों में भी उक्त वीडियो व आडियो प्रसारित करने वाले 04 अभियुक्तगण को भोपा बाईपास पर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 04 मोबाईल फोन बरामद किए गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ककरौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1.* नईमुद्दीन पुत्र सलमुद्दीन नि0 लद्दावाला थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर, उम्र 50.वर्ष

*2.* फईममुद्दीन पुत्र सलमुद्दीन नि0 लद्दावाला थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर, उम्र 45 वर्ष

*3.* जमीरूद्दीन पुत्र रशीद नि0 मौहल्ला तेली वाली मस्जिद कस्बा व थाना मंसूरपुर जनपद मु0नगर, उम्र 52 वर्ष

*4.* शालिक पुत्र इकबाल नि0 ग्राम मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर मु0नगर, उम्र 19 वर्ष

 

*बरामदगी का विवरण-*

04 मोबाईल फोन (विभिन्न कंपनियों के)

 

*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*

*1.* थानाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह थाना ककरौली मुजफ्फरनगर (मय टीम)

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Right Menu Icon